Rainy Season: बरसात में कपड़ों को सुखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बदबू से मिलेगा छुटकारा
Rainy Season : बरसात में कपड़े सुखाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके लिए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Monsoon Season Tips : बारिश का मौसम काफी सुहावना होता है, इसलिए लगभग हर व्यक्ति इस मौसम का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करता है, लेकिन इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी कपड़े सुखाने की होती है. अगर कपड़े अच्छे से न सूखें तो कपड़े से काफी ज्यादा गंध आने लगती है. साथ ही गीले कपड़े पहने की वजह से फंगल इंफेक्शन होने की समस्या भी रहती है. अगर आप भी बारिश में कपड़े अच्छे से सुखाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान से उपायों को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
हैंगर का करें इस्तेमाल
बरसात में कपड़ों को सुखाने के लिए हैंगर का इस्तेमाल करें. इससे कपड़े के आरपास हवाएं अच्छे से होती हैं. इससे आपका कपड़ा जल्द से जल्द सूख सकता है.
अच्छे से निचोड़ें कपड़े
बरसात में अगर आप कपड़ों को अच्छे से और जल्दी सुखाना चाहते हैं, तो अच्छे से निचोड़कर कपड़ों को हैंग करें. अगर आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कम से कम 2 बार ड्रायर का इस्तेमाल करें. इससे आपके कपड़े अच्छे से जल्दी सूख जाएंगे.
सिरका और अगरबत्ती का करें यूज
देर से कप़ड़े सूखने की वजह से कपड़ों में काफी गंध आने लगती है. इस स्थिति से बचने के लिए कपड़ों को धोते समय धोने वाले पानी में 2 चम्मच सिरका डालें. इससे कपड़े की गंध कम होगी. इसके अलावा सूखने वाले स्थान पर अगरबत्ती लगाएं.
नमक का करें इस्तेमाल
बारिश में कपड़ों से काफी गंध आती है. इस गंध से बचने के लिए आप कपड़ों को धोने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करें. इससे बदबू कम आएगी.
ये भी पढ़ें-
Prenatal Yoga For Back Pain: प्रेग्नेंसी में कमर दर्द की समस्या से ऐसे पाएं निजात, सेफ हैं ये योगासन