Weight Loss: वजन घटाने के लिए इन 5 तरीके से इस्तेमाल करें चिया सीड्स
Chia Seeds Benefits: चिया सीड्स खाने से वजन कम होता है आपको इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. जानिए कैसे खा सकते हैं आप चिया सीड्स.
Chia Seeds Use And Recipe In Hindi: वजन घटाने के लिए लोग चिया सीड्स का उपयोग करते हैं. इससे शरीर को विटामिन, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है. चिया सीड्स खाने से काफी देर तक पेट भरा रहता है. चिया बीज को आप कई तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आज हम आपको चिया सीड्स खाने के 5 आसान और हेल्दी तरीके बता रहे हैं. जिसे खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा.
कैसे खाएं चिया सीड्स
1- चिया सीड्स और पानी (Chia Seeds And Water)- चिया सीड्स को डाइट में शामिल करने का सबसे आसान तरीका है पानी में डालकर पीना. चिया सीड्स को रातभर एक गिलास पानी में भिगो दें. इसके बाद चिया सीड्स जेल में बदल जाता है. इसे आप ऐसे ही पी सकते हैं या फिर नींबू का रसे या संतरे का रस मिलाकर पी सकते हैं.
2- चिया बीज और सलाद (Chia Seed And Salad)- चिया सीड्स को आप सलाद में डालकर भी पी सकते हैं. आपको इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. आप इसे सलाद में डालकर खा सकते हैं. रोजाना सलाद के ऊपर चिया सीड्स डालकर खा सकते हैं.
3- चिया सीड का पाउडर खाएं (Chia Seed Powder)- चिया सीड्स को आप पाउडर बनाकर भी खा सकते हैं. बीज को आप ग्राइंडर में डालकर पीस लें और इससे पहले ग्राइंडर में थोड़े चावला भी पीस लें, ताकि ग्राइंडर साफ हो जाए और पाउडर में किसी तरह की महक न आए. पीसने के बाद पाउडर छोड़ा चिपचिपा हो सकता है.
4- चिया बीज और चावल या क्विनोआ (Chia Seeds And Quinoa)- आप चिया सीड्स का स्वाद बदलने के लिए इसे चावल या क्विनोआ में मिक्स करके भी खा सकते हैं. आप चाहें तो इसे चावल के साथ कुक कर लें और खाएं इससे आपको टेस्ट का ज्यादा पता नहीं चलेगा.
5- चिया बीज और दलिया (Chia Seed And Oatmeal)- अगर आप नाश्ता या खाने में दलिया खाते हैं, तो इसमें चिया सीड्स मिक्स करके खा सकते हैं. दलिया में ऊपर से 1 चम्मच चिया सीड्स मिक्स कर लें और खाएं. आप चाहें तो कुक करके वक्त जब दलिया लगभग पकने वाला हो 1 चम्मच चिया सीड्स डाल दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: एक्सरसाइज के साथ इन 4 बातों को अपनाएं, बहुत जल्दी कम होने लगेगा वजन
ये भी पढ़ें: Weight Loss Diet: ज्वार की रोटी खाकर घटाएं वजन, 1 महीने में 2-3 किलो वजन हो जाएगा कम