I Cheated But I Want To Save My Relationship: अगर आपने पार्टनर को चीट किया है यानि प्यार में धोखा दिया है और आपको अपनी गलती का अहसास हो रहा है, तो आप इसे दिल से महसूस करें. जब आप दिल से अपनी गलती का एहसास करेंगे तो आपका पार्टनर उस गलती के लिए आपको माफ कर सकता है. इससे आप अपने रिश्ते में एक नई शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे करें, तो हम आपकी समस्या को थोड़ा कम कर सकते हैं. अगर आप ईमानदारी से अपनी गलती मान रहे हैं, तो आपको इसके लिए गुस्सा, दूरियां और काफी कुछ झेलने के लिए तैयार रहना होगा. जब आप सब झेल लेंगे तो आपका रिश्ता फिर से प्यार भरा हो जाएगा. आप इस तरह अपने पार्टनर को ये जता सकते हैं कि आप अपनी गलती के लिए दिल से सॉरी हैं.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर की इन हरकतों को न करें नजरअंदाज, वरना बाद में हो सकता है पछतावा


1- सबसे पहली बात तो ये है कि धोखा देने के बाद आप अपने पार्टनर के सामने इस बात को कबूल करें कि आपने उन्हें चीट किया है.
2- अब आपको पहले से ज्यादा और जब तक आपके पार्टनर को विश्वास न हो जाए, अपना कमिटमेंट दिखाना होगा. 
3- आप सच बताने के साथ ही अपने पार्टनर को मनाने की कोशिश भी कर दें. इसस कड़वा सच भी इतना बुरा नहीं लगेगा. 
4- जिसकी वजह से आपने पार्टनर को धोखा दिया है उससे तुरंत रिश्ता खत्म कर लें. यहां तक कि दोस्ती भी नहीं होनी चाहिए. 
5- आपके धोखे से पार्टनर को बहुत बुरा लगेगा. उसे इससे संभलने का मौका दें और पैचअप की जल्दबाजी न करें. 
6- खुद इस बात का सवाल खोजें कि आखिर आपने अपने पार्टनर को धोखा दिया ही क्यों? 
7- आपने गलती की है. इसलिए पार्टनर का गुस्सा झेलने के लिए तैयार रहें. खुद को और अपने पार्टनर को समय दें. चीजें बहुत जल्दी सही नहीं होंगी.
8- बिना किसी शर्त के मांफी मांगें और भविष्य में ऐसा कभी न करने का प्रॉमिस करें. पार्टनर के नजदीक रहें उन्हें प्यार का अहसास कराते रहें.


ये भी पढ़ें: Astrology: प्यार में बार-बार धोखा, या बाधा मिलने से परेशान हैं तो सावन में इन ग्रहों को कर लें शांत