Lifestyle: टूट गयी है महंगी लिपस्टिक? जानिए टूटे हुए Makeup Product और Lipstick को फिक्स करने के फॉर्मूले
Useful Makeup Tips: कई बार जाने-अनजाने में महंगी लिपस्टिक, आईशैडो या कॉम्पैक्ट पाउडर टूट जाता है तो इसको सही करने की कई आसान ट्रिक हैं. आप बड़ी आसानी से अपने ब्रोकन मेकअप प्रोडक्ट को सही कर सकती हैं.
How To Fix Broken Makeup Product: आपने हजार रुपये की पसंदीदा लिपस्टिक खरीदी लेकिन गलती से हाथ से गिर गयी और टूट गयी. कई बार बच्चों से भी अनजाने में महंगे मेकअप प्रोडक्ट गिर कर टूट जाते हैं तो बड़ा दुख लगता है. लेकिन अगर ऐसा हो जाये तो बच्चे पर गुस्सा करने या परेशान होने की जरूरत नहीं. ब्रोकन मेकअप प्रोडक्ट को आसानी से घर पर सही करके फिर से इस्तेमाल में ला सकते हैं.
टूटी हुई लिपस्टिक को कैसे जोड़ें
अगर आपकी लिपस्टिक बीच में से टूट गयी है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. आप ब्रोकन साइड से लिपस्टिक को थोड़ा सा मेल्ट कर लें. लिपस्टिक को पिघलाने के लिये गैस लाइटर या कैंडल ले सकते हैं. इसके बाद दोनों ब्रोकन पीस को जोड़कर फ्रिज में 2-3 घंटे के लिये रख दें. आपकी लिपस्टिक जुड़कर पहले जैसी हो जायेगी
आईशैडो पैलेट को कैसे फिक्स करें
अगर आपका आईशैडो गिर गया है तो सकता है उसमें से कुछ शेड झड़ने लगे हों. वो शेड यूज करने लायक भी नहीं रहते और पूरी मेकअप किट को भी गंदा करते हैं. आईशैडो को फिक्स करने के लिये ब्रोकन शेड्स को अलग अलग कटोरी में निकालें और फिर उनका बिल्कुल बारीक पाउडर बना लें. इसके बाद 1-2 ड्रॉप एल्कोहल डालें और उस पेस्ट को वापस शैडो बॉक्स में क्ले की तरह जमाते जायें. 3-4 घंटे सूखने के लिये रखें और बस आपका आईशैडो पहले के जैसा हो जायेगा
ब्रोकन कॉम्पैक्ट पाउडर कैसे ठीक करें
जो फॉर्मूल आईशैडो में लगाया वही सेम तरीका आप कॉम्पैक्ट पाउडर के लिये यूज कर सकती हैं. अगर कॉम्पैक्ट पाउडर टूट गया है और वो झड़ रहा है तो सारा पाउडर कटोरी में निकाल लें. इसके बाद उसे पाउडर बनाकर 2-3 ड्रॉप एल्कोहल की डालें और फिर उस पेस्ट को कॉम्पैक्ट के केस में सेट कर दें. इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर को पूरी तरह सूखने दें और फिर आराम से यूज करें.
ये भी पढ़ें: How to Make Blush: घर की चीजों का इस्तेमाल कर इस तरह बनाएं पाउडर ब्लश, कम कीमत में ब्लश करेगा आपका चेहरा