Relationship Advice : इस तरह आसानी से Ex को दिल से निकाल फेकेंगे आप, जानिए बेहद आसान तरीके
How To Overcome From Breakup : ब्रेकअप का दर्द एक ऐसा दर्द होता है जो किसी भी कीमत पर कम होने का नाम नहीं लेता है. अगर आपके ऊपर भी दुखों का पहाड़ टूटा है तो ऐसे में आपका खुद को संभालना बहुत ज़रूरी है.
Relationship Tips : किसी ऐसे शख्स का हमें छोड़ जाना जिसे हम अपनी जान से भी ज़्यादा प्यार करते थे, हमें अंदर तक तोड़ जाता है. अपने प्यार को खोने का सदमा कोई भी आसानी से बर्दाश्त नहीं कर पाता. ब्रेकअप का दर्द एक ऐसा दर्द होता है जो किसी भी कीमत पर कम होने का नाम नहीं लेता है. अगर आपके ऊपर भी दुखों का पहाड़ टूटा है तो ऐसे में आपका खुद को संभालना बहुत ज़रूरी है और यकीन मानिए कि अगर आपने दिल से ठान लिया तो आप न सिर्फ उस शख्स को अपने दिल से निकालने में कामयाब हो पाएंगे बल्कि एक बार फिर से खुलकर जीना सीख जाएंगे वो भी बिना उस खास शख्स के.
दिल से निकालने की करें कोशिश-
ये भले ही आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. आपको ये समझना होगा कि आपके एक्स से पहले भी आपकी एक ज़िंदगी थी जिसमें आप खुश थे. उस समय को याद कीजिए, उस समय में वापस जाने की कोशिश कीजिए. ये भले की मुश्किल हो लेकिन अगर आप दिल से ठान लें तो आपके लिए तो एक दिन अपने एक्स को दिल से निकाल फेकेंगे.
मैसेज-फोटोज़ को करें डिलीट-
इस बात दो गांठ बांध लीजिए कि जबतक आपके एक्स की फोटोज़ और मैसेज आपके फोन में रहेंगे आप कभी भी अपनी लाइफ में मूव-ऑन नहीं कर पाएंगे. कहीं से निकलने के लिए वहां की सारी यादों को मिटाना बहुत ज़रूरी हो जाता है. आप सबसे पहले अपने एक्स की फोटोज़ और मैसेज अपने फोन से डिलीट कर दें ताकि आप चाहकर भी उन्हें न देख पाएं. कुछ दिन ज़रूर परेशानी होगी लेकिन एक वक्त ऐसा आएगा जब आप अपने एक्स को भुला चुके होंगे.
सेल्फ लव पर दीजिए ध्यान-
जब हम किसी के प्यार में होते हैं तो उसकी फिकर करते-करते कब खुद को भूल जाते हैं. पता भी नहीं चलता. ऐसे में अगर आप का ब्रेकअप हो गया है तो एक बार फिर से खुद पर ध्यान देना शुरू कीजिए. अपनी हॉबीज़ को वापस से एक्सप्लोर कीजिए, अपने दोस्तों से मिलिए और वो सब करिए जो एक वक्त पर आपको पसंद था लेकिन रिलेशनशिप की वजह से आप सब भूल गए थे. यकीन मानिए एक समय आएगा जब न सिर्फ आप अपने एक्स को अपने दिल से निकालकर फेंक चुके होंगे बल्कि सेल्फ लव भी करना सीख जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: घर में आई है नई बहू तो ऐसे करें ससुराल में Comfortable, बन जाएगी शानदार Bonding
Relationship Advice: बेहद Selfish है आपका पार्टनर अगर कर रहा है वो ऐसी हरकतें