खीरे का करें इस्तेमाल- खीरे को पतली स्लाइस में काट कर 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें और फिर 15 मिनट के लिए अपनी आखों के नीचे लगाएं. इसमें आप लेमन जूस भी मिला सकते है. ऐसा करने से आपकी आंखों के नीचे का कालापन कम हो जाएंगा और आई स्कीन भी इम्प्रूव होगी.
आलू भी करेगा मदद- आलू को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रखें फिर निकाल कर उसे छीलकर और घिसकर उसका जूस निकालें फिर कॉटन बॉल से जूस को 15 मिनट तक अपनी आंखों के नीचे लगाएं. बाद में पानी से धो लें. ये ब्लीचिंग एजेंट्स का काम करता है जिसे आपको डार्क सर्कल्स कम करने में मदद मिलेगी.
आलमंड आयल है बेस्ट उपाय- बेड में जाने से पहले कुछ ड्रॉप्स आलमंड आयल की अपनी आखों के नीचे लगाए और हल्के-हल्के मसाज करें और अगले दिन पानी से आंखें धो लें. रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे.
पूरी लें नींद - डार्क सर्कल्स की दिक्कत आमतौर पर लोगों को तब होती जब वो पूरी नींद नहीं ले पाते हैं इसीलिए ये जरुरी है की आप रात में कम से कम 6-8 घंटों की नींद लें और अगर आप इंसोम्निया या स्लीप एपनिया से जुझ रहे है तो डॉक्टर से सलाह जरुर लें.
क्या ना करें -
- सोने से पहले काजल को हटा दें.
- कॉस्मेटिक के बिना ही सोएं.
- अपनी आंखों को न मलें.
- एल्कोहल से बनाएं दूरी.
- स्ट्रेस को कहें अलविदा.
ये कुछ आईडियाज दिला सकते हैं आपको डार्क सर्कल्सो से मुक्ति.