DIY Ubtan Recipe: पार्टी में हर तरफ होगी आपके हुस्न की चर्चा, गोल्डन ग्लो के लिए हफ्ते में 3 दिन लगाएं ये घरेलू फेस पैक
Golden Glow: शादी-पार्टी का मुख्य आकर्षण बनना चाहती हैं तो यहां बताया जा रहा उबटन फेस पैक आपके बहुत काम आएगा. महज 15 दिनों में आपकी स्किन का ग्लो पहले से कई गुना बढ़ जाएगा...
How To Get Golden Glow: सर्दियों में जब शादी का सीजन आता है तो सबसे अधिक मुश्किल महिलाओं के लिए हो जाती है. एक तो सर्दी के मौसम में स्किन का ग्लो मेंटेन रखना मुश्किल होता है और दूसरी समस्या होती है, रीविलिंग ड्रेसेज पहनकर अपना ग्लैमर ना दिखा पाने की. यहां हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा को उबटन के भी गुण देगा और सर्दी में आपका निखार बनाए रखेगा.
कैसे बनाएं उबटन फेस पैक?
घर में उबटन फेस पैक बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है
- मुलतानी मिट्टी
- चंदन पाउडर
- बेसन
- सरसों तेल
- गुलाबजल
- शहद
- सबसे पहले आप गुलाबजल के अलावा बाकी सभी चीजें मिलाकर उबटन तैयार कर लीजिए.
- अब फेस वॉश करने के बाद अपनी स्किन पर पहले गुलाबजल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें ताकि आपकी स्किन इसे सोख ले.
- गुलाबजल सूखने के बाद त्वचा पर इस उबटन को लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें
- इसके बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें.
इस बात के लिए तैयार रहें
- फेस पैक से अलग उबटन की एक खासियत होती है कि यह स्किन पर जलन पैदा करता है. और इस जलन की बड़ी वजह होता है सरसों तेल का उपयोग. लेकिन यही सरसों तेल इस उबटन की खासियत भी होता है.
- यदि आप चाहती हैं कि सिर्फ एक सप्ताह के अंदर आपकी स्किन हेल्दी भी बन जाए ग्लोइंग भी तो इस फेस उबटन फेस पैक का उपयोग करें.
- सप्ताह में सिर्फ तीन दिन इसे लगाएं. शुरुआती सप्ताह में आप इसे सातों दिन लगा सकती हैं. इसके बाद सप्ताह में तीन बार और फिर 2 बार तक सीमित कर सकती हैं.
- जब आप इस फेस पैक को लगाएंगी तो जलन की समस्या पहले 3-4 दिन में अधिक महसूस होगी और आपकी स्किन को इसकी आदत हो जाएगी आपको बिल्कुल जलन नहीं होगी. इसलिए शुरुआत में थोड़ा पेशेंस चाहिए होगा.
बॉडी पॉलिशिंग में भी कर सकती हैं यूज
- आप अपनी स्किन पर बॉडी पॉलिशिंग जैसी चमक नैचरली लाना चाहती हैं तो इस काम में भी यह उबटन आपकी मदद करेगा. आप इसे फेस के साथ ही पूरी बॉडी पर अप्लाई कर सकती हैं.
- सप्ताह में दो बार इसे बॉडी पर लगाएं और 20 से 25 मिनट रखने के बाद साफ कर दें.
सप्ताह में एक बार शहद में हल्दी मिलाकर भी स्किन पर मालिश करें और फिर गुनगुने पानी नहा लें. ऐसा करने से उबटन का असर स्किन पर जल्दी होगा और स्किन सॉफ्ट भी बनी रहेगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में इस विधि से करें छाछ का सेवन, गालों पर आएगी गुलाबी सुर्खी और नैचरल ग्लो