Tips to Get Rid of Cockroaches Quickly: गर्मी के दिनों में कॉकरोचों का आतंक घरों में होना आम बात है. यह सबसे यह ज्यादा किचन, स्टोर रूम और बाथरूम में पाएं जाते हैं. लोग इन्हें भगाने के लिए कई प्रयास करते हैं लेकिन, फिर भी यह नहीं भागते हैं. आजकल बाजार में कॉकरोचों को भगाने के लिए बहुत से केमिकल वाले प्रोड्क्ट्स आते हैं. लेकिन, इसके इस्तेमाल से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. खासतौर पर जिन घरों में बच्चे होते है वहां यह केमिकल वाले प्रोड्क्ट्स बिलकुल भी यूज नहीं करना चाहिए. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इन कॉकरोचों को घर से भगा सकते हैं. 


केरोसिन ऑयल का करें यूज
कॉकरोच को भगाने के लिए आप केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उपाय बहुत कारगर है. घर की सफाई के दौरान घर के कोनो में केरोसिन ऑयल डालकर पोछा मारे. आप चाहें तो केरोसिन ऑयल का स्‍प्रे भी कोनो में कर सकती हैं. ऐसा करने से कॉकरोच घर से भाग जाएंगे और अंडे भी नहीं देंगे.


लौंग करें यूज 
हम सभी ज्यादातर लौंग का इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं लेकिन, यह कॉकरोच भागने के लिए भी यूज किया जाएगा. लौंग की खुशबू कॉकरोज को भगाने में मदद करता है. आप चाहें तो इसे फ्रिज, किचन आलमीरा, रैक आदि में रख दें. ऐसा करने से वहां कॉकरोच नहीं आएंगे. 


बोरिक एसिड, आटा और चीनी का मिश्रण
कॉकरोच भगाने के लिए आटा लें और उसमें बोरिक एसिड और चीनी समान मात्रा मिला दें और उसे गूंद दें. इसे गोली को कॉकरोच वाली जगह पर डाल दें. कॉकरोच इसे खाकर मर जाएंगे. इसके इस्तेमाल करते समय यह ध्यान रखें कि यह बच्चों और घर में अगर जानवर है तो उनकी पहुंच से दूर रखें.


बोरिक पाउडर का करें
जिन जगहों पर कॉकरोच रहते हैं वहां बोरिक पाउडर का छिड़काव करें. इसकी बदबू से कॉकरोच भाग जाएंगे और दुबारा नहीं आएंगे. याद रखें की जब बोरिक पाउडर का छिड़काव करते समय दरवाजा बंद कर दें ताकि बच्चे और पालतू जानवर कमरे में ना आ सकें. 


ये भी पढ़ें-


Hacks To Store Aloe Vera: एलोवेरा जेल को करना चाहते हैं लंबे वक्त के लिए स्टोर, अपनाएं यह तरीके


कोरोना महामारी में Immunity मजबूत करने के लिए रोज पिएं हल्दी-तुलसी का ये काढ़ा, मिलेंगे ढेरों फायदे