How To Get Rid Of Cockroach: कई ऐसी आसान होम रेमेडी है जो आप घर में होने वाले बग्स के लिये ट्राई करेंगे तो रिजल्ट देखकर दंग रह जायेंगे. किचन या घर में अगर कॉकरोच , चींटी, मक्खी और मच्छर ज्यादा आते हैं तो बड़े आसान तरीके से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है. कॉकरोच दूर करने के कई आसान उपाय हैं जिनसे  मक्खी, मच्छर, चींटियां और चूहे भी भाग जाते हैं. 


1-बोरिस एसिड- ये एक तरह का केमिकल पाउडर है जो मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है. इस पाउडर को आटे में मिक्स करके गूंध लें और फिर एक दम छोटी छोटी गोली बनाकर कपबोर्ड, किचन की अलमारी या जहां कहीं कॉकरोच आते हैं वहां रख दें. इस उपाय से कॉकरोच से एकदम छुटकारा मिल जायेगा. लेकिन याद रखें कि इसकी गोलियां बच्चों की पहुंच से दूर रखें और वो गलती से किसी खाने के सामान में भी ना चली जायें. सेफ्टी के लिये गोलियों को ऐसी जगह रखें जो हार्ड टू रीच हों. किचन में रात को गोलियां रखें और सुबह सबसे पहले उनको साफ कर दें. इसी तरह ये गोलियां कपड़ों या मेकअप के सामानों में भी रखी जा सकती हैं


2- मिंट ऑयल या लौंग का तेल- चूहों को भगाने के लिये पुदीने के तेल का इस्तेमाल करें. इसका फायदा ये है कि घर में स्मैल नहीं होती और इसे बच्चे उठाकर नहीं खायेंगे . कॉटल बॉल्स में पुदीने का तेल डालें और जहां जहां चूहे आते हैं वहां रख दें. इसकी तेज स्मैल चूहों को पसंद नहीं आती और वो बाहर की तरफ भागते हैं. इसकी तरह से लौंग के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है


3- प्याज लहसुन के छिलके- प्याज और लहसुन के छिलके की स्मैल भी कीड़ा कॉकरोच को दूर भगाती है. आप एक बड़े बाउन में इनके छिलके किचन में रख सकते हैं. या भी जहां चूहे या कॉकरोच दिखते हैं वहां लहसुन की कलियां, उसका तेल या सिर्फ छिलके डालकर छोड़ दें. 


4- पौंछा में डालें फिनायल- फ्लोर पर कॉकरोच से बचने के लिये अच्छी क्वालिटी का फिनायल या फ्लोर क्लीनर यूज करें. पौंछे के पानी में नीम का तेल, मिंट ऑयल या लौंग का तेल लगाकर पौंछा लगवाने से भी कॉकरोच और चीटिंयां दूर भागती हैं. 


ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: इन स्मूदी को पीने के बाद नाश्ता बनाना नहीं पड़ेगा और फटाफट वजन भी कम होगा