Cockroaches:  कमरा हो या फिर किचन, कॉकरोच का होना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है, क्योंकि यह गंदी नाली से निकलकर आपके खाने पीने की चीजों को दूषित कर सकते हैं. इससे कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा रहता है. ऐसे में अगर आपके घर के अंदर कॉकरोच पनप रहे हैं तो सावधान हो जाएं और तुरंत इसे हटाने के उपाय ढूंढें. अगर आपके घर पर काफी ज्यादा कॉकरोच हो रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके लिए आपको कुछ कुछ घरेलू उपायों को अपनाने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं कॉकरोच भगाने के आसान से उपाय क्या हैं?


केरोसिन (मिट्टी का तेल) से भगाएं कॉकरोच


यदि आपके किचन में काभी ज्यादा कॉकरोच हो गए हैं तो मिट्टी का तेल आपके लिए काफी प्रभावी हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने से किए सबसे पहले ऐसे स्थानों को चिन्हित करें, जहां पर कॉकरोच के निशान बने हुए हैं. इसके बाद इन जगहों पर केरोसिन का तेल स्प्रे करें. कॉकरोच केरोसिन की दुर्गंध से दूर भागते हैं. हालांकि ध्यान रखें कि केरिसिन स्प्रे करते समय अपनी त्वचा को ढक लें.


कॉकरोच के आंतक से राहत दिलाएगी नीम


नीम की पत्तियों से न सिर्फ आप बीमारियों को दूर कर सकते हैं, बल्कि यह कॉकरोच भगाने के लिए भी काफी प्रभावी हो सकती है. अगर आप अपने घर से कॉकरोच को भगाना चाहते हैं तो ये नीम काफी असरदार हो सकता है. घर से कॉकरोच को भगाने के लिए नीम की पत्तियों की 2 से 3 कप पानी में उबाल लें. इसके बाद इस पानी को कॉकरोच वाली जगहों पर छिड़क दें. इससे कॉकरोच भाग सकते हैं. 


बेकिंग सोडा है बहुत कारगर


कॉकरोच को भगाने में बेकिंग सोडा भी बहुत काम आ सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर एक मिश्रण बना लें. इसके बाद इसे कॉकरोच वाले स्थान पर छिड़क दें. इससे कॉकरोच मर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Janmashtami 2022: कान्हा की 3 अद्भुत बाल लीलाएं, जिसने सबको किया हैरान


Chest Congestion: सांस लेना हो जाता है मुश्किल और टूटा रहता है शरीर, जानें क्यों होता है चेस्ट कंजेशन