Underarms Darkness Home Remedy: गर्मियों के दिनों में अधिकतर लोगों को ढीले ढाले और बिना बाजू वाले कपड़े पहनना पसंद होता है, लेकिन क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आप स्लीवलैस कपड़े खरीद तो लेते हैं लेकिन इसे पहनने से पहले आपको बहुत सोचना पड़ता है, क्योंकि आपके डार्क अंडर आर्म्स आपके कॉन्फिडेंस को कम करते हैं, लेकिन अब आपको स्लीवलेस पहनने के लिए सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि कैसे आप आर्मपिट यानी बगल में जमे कालेपन को चुटकियों में दूर कर सकते हैं.

एलोवेरा 


आप अपनी स्किन और बालों पर तो एलोवेरा का इस्तेमाल खूब करते होंगे, लेकिन आपको बता दें कि यह एलोवेरा आपके काले अंडरआर्म्स को साफ करने में मदद करता है. इसके लिए आप ताजा एलोवेरा लें, इसे बीच से काट लें. इसके जैल को अंडरआर्म्स पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, फिर इसे 20 मिनट तक ऐसा ही रहने दें और गुनगुने पानी से धो लें.

टी ट्री ऑयल 


आजकल मार्केट में बहुत सारे एसेंशियल ऑइल्स मिलते हैं. उन्हीं में से एक है टी ट्री ऑयल, जो आपकी स्किन से जुड़ी हर समस्या के लिए रामबाण है. आप इसका इस्तेमाल आर्मपिट के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए एक स्प्रे पोर्टल में पानी भर लें. इसमें 8 से 10 टी ट्री ऑयल की बूंदे मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसका इस्तेमाल आप कभी भी अंडर आर्म्स में कर सकते हैं. यह ना सिर्फ अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करता है बल्कि बदबू को भी कम करता है.

हल्दी और चंदन का लेप 


जी हां हल्दी और चंदन में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन की रंगत को निखारते हैं. इसके लिए कटोरी में आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच चंदन पाउडर, थोड़ा सा शहद और कच्चा दूध डालकर इसका एक पेस्ट बना लें और इसे अंडरआर्म्स पर लगाए. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से अंडर आर्म्स का कालापन दूर होता है.

टमाटर 


टमाटर एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो स्क्रीन की रंगत को निखारता है, आप टमाटर के रस को अपने अंडर आर्म्स पर लगा सकते हैं और इसे 10 से 15 मिनट लगाकर साधारण पानी से धो लें.

आलू 


जी हां आलू के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है. इसके लिए आप आलू को कद्दूकस कर लें और इसका रस निकाल लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें और इसे कॉटन बॉल से अंडर आर्म्स पर लगाएं. इससे अंडरआर्म्स का कालापन साफ होता है.

 

 यह भी पढ़ें