Itchy Scalp Home Remedy: सिर में खुजली न सिर्फ आपके लिए दिक्कत बनती है, बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी हानि पहुंचाने का काम सकती है. अगर आप पब्लिक प्लेस पर हैं तो इस दौरान खुजली आपको शर्मिंदा महसूस करा सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसे पर्सनल हाइजीन की कमी के तौर पर देखते हैं. स्कैल्प पर खुजली कई वजहों से होती है, जैसे- डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन, हेयर डाई या फिर जूं. स्कैल्प अगर रूखी है तो यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसका समाधान जरूरी है. अगर आप इन दिनों सिर में खुजली की समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप इस परेशानी से जल्दी निजात पा सकेंगे.
सिर की खुजली से ऐसे पाएं छुटकारा
1. नींबू का रस: नींबू के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं. यही वजह है कि ये आपको इस परेशानी से राहत दिला सकता है. आपको नींबू के रस को रूई की मदद से स्कैल्प पर लगाना है और 10 से 15 मिनट तक लगाए रखना है, फिर पानी से धो लेना है. ऐसा आपको हफ्ते में एक से दो बार करना है.
2. नारियल का तेल: सिर में खुजली की एक वजह स्कैल्प का रूखापन भी होता है. इस रूखेपन को दूर करने के लिए आप नारियल के तेल की मदद ले सकते हैं. क्योंकि नारियल का तेल स्कैल्प पर एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. आपको इस तेल को गर्म करके सिर की मालिश करनी है. आप चाहें तो नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर भी मिला सकते हैं. क्योंकि कपूर की तासीर ठंडी होती है. इससे सिर की खुजली को शांत करने में मदद मिलती है और अगर किसी तरह का कोई इन्फेक्शन भी होगा तो भी ठीक हो जाएगा.
3. मीठा सोडा: 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसे पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए रहने दें. बेकिंग सोडा एक एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल एजेंट है. ये स्कैल्प के पीएच को कम करने में मदद करता है.
4. प्याज का रस: एक प्याज लें और इसका रस निकाल लें. फिर इसे रुई की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें. ये स्कैल्प को इन्फेक्शन से बचाएगा और जलन को कम करेगा.
5. सेब का सिरका: 4 चम्मच पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और इससे सिर की अच्छी से मसाज करें. सेब में मौजूद मैलिक एसिड के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण खुजली को दूर कर सकते हैं.
6. गेंदे के फूल: गेंदे के फूलों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सिर की खुजली से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
7. दही: दही से सिर की मालिश करने से भी स्कैल्प की खुजली से आराम मिलता है. यही नहीं, इससे बालों में चमक भी आती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: STD Diseases: यौन संचारित रोग के इन 5 लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, वरना मुश्किल में पड़ जाएगी जिंदगी