Easy Ways To Get Rid Of Lizards: गर्मी का मौसम आते ही घर-घर में छिपकलियों की एंट्री हो जाती है. क्या किचन, क्या स्टोर रूम, क्या बेडरूम और क्या बाथरूम, ये हर जगह अपनी जगह बना लेती हैं. कई बार तो कुछ लोग इन्हें देखकर इतना ज्यादा घबरा जाते हैं कि दोबारा उस जगह पर फिर कदम नहीं रखते. वैसे तो छिपकली किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाती. हालांकि अगर ये आपके खाने में गिर गई तो खाने को जहर जरूर बना सकती है. यही वजह है कि इनसे छुटकारा पाना बहुत जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर में घूमने वाली छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं.


ऐसे पाएं छिपकलियों से छुटकारा


लहसुन


लहसुन की महक छिपकली को बिल्कुल पसंद नहीं है. यही वजह है कि आपको इन्हें घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको कुछ लहसून छिलकर घर के कोनों में रख देना है. इस उपाय से छिपकली आपका घर छोड़ देगी और दोबारा आने के बारे में भी नहीं सोचेगी. 


नेफ्थलीन की गोलियां


नेफ्थलीन की गोलियां भी इस काम में आपकी काफी मदद कर सकती हैं. आपको जहां भी छिपकली नजर आए, वहां नेफ्थलीन की गोलियां रख दें. नेफ्थलीन की गोलियां छिपकली को घर से बाहर निकालने का काम चुटकियों में कर सकती हैं. 


काली मिर्च और लाल मिर्च


हर घर के किचन में पाई जाने वाली ये दोनो सामग्री छिपकली से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं. आपको बस यह करना है कि थोड़ी सी लाल और काली मिर्च को एक बर्तन में लेना है और फिर इसमें पानी डालकर इसका मिक्सचर तैयार कर लेना है. फिर इसे किसी स्प्रे बॉटल में भरकर जहां-जहां छिपकली जमावड़ा लगाती है, वहां-वहां स्प्रे करना है. ऐसा करने से छिपकली आपके घर को अलविदा कह देगी.


कॉफी पाउडर


कॉफी सिर्फ आपको फ्रेश ही फील नहीं कराती, बल्कि छिपकलियों की छुट्टी भी कर सकती है. आपको बस कॉफी का पाउडर लेना है और इसमें तंबाकू मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लेनी है. इन गोलियों को उन जगहों पर रखना है, जहां छिपकलियां डेरा जमाए रखती हैं. ऐसा करने से छिपकलियां आपके घर के आसपास मंडराने से भी परहेज करने लगेंगी.


ये भी पढ़ें: Scuba Diving: 'स्कूबा डाइविंग' का लेना है फुल एक्सपीरियंस, तो इन 4 जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में तुरंत कर लें शामिल