Corona, Flue And Viral Fever Symptoms: भीषण गर्मी में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है. गर्मी में वायरल, फ्लू और कोरोना तीनों एक साथ फैल रहे हैं. ऐसे में लोगों को कई तरह की सीजनल परेशानियां भी हो रही हैं. इस मौसम में बुखार, खांसी, जुकाम से ज्यादातर लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जो लोग बुखार और सर्दी खांसी से परेशान हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें कोरोना है या फिर वायरल है.
दरअसल वायरल और कोविड-19 के लक्षण काफी मिलते-जुलते हैं. इसलिए आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. आपको कोरोना और वायरल बुखार ले लक्षणों के बारे में जानना भी जरूरी है. जानिए वायरल और कोरोना के लक्षण क्या हैं?
सीजनल फ्लू और वायरल बुखार के लक्षण
वायरल बुखार और फ्लू के लक्षण काफी हद तक कोविड-19 से मिलते जुलते हैं. कोरोना वायरस के ज्यादातर मरीजों में बेहद सामान्य लक्षण दिख रहे हैं. यही वजह है कि लोग नॉर्मल सीजनल बुखार और वायरल होने पर भी काफी परेशान हो रहे हैं. सामान्य फ्लू और वायरल 5-6 दिन में ठीक हो जाता है. ये हैं वायरल और फ्लू के लक्षण
- बुखार आना
- पूरे शरीर में दर्द होना
- मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होना
- बार-बार खांसी आना
- नाक बंद हो जाना
- नाक में चुभन या दर्द महसूस होना
- सिर में दर्द होना
कोरोना के लक्षण
- घबराहट और बुखार
- गला खराब और जुकाम
- नींद या बेहोशी में बोलना
- ब्रेन फॉग और मानसिक भ्रम
- हापोक्सिया
- त्वचा पर रैशेज या रंग बदलना
- स्वाद और गंध चले जाना
- सांस लेने में परेशानी और हार्ट रेट हाई होना
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Covid-19 Symptoms: कोरोना को लेकर डॉक्टर्स ने किया अलर्ट, पेट दर्द और दस्त की परेशानी को ना करें इग्नोर