How to Impress A Boy: दिल का मामला ऐसा होता है कि ये किसी पर भी किसी वक्त भी आ सकता है. लेकिन किसी पर दिल आना और किसी को दिल की बातें बता कर इंप्रेस करना दो अलग-अलग बातें होती है. लड़के इस मामले में हमेशा पहल करते हैं लेकिन लड़कियां अक्सर इसमें चूक जाती हैं.अगर आपका भी दिल किसी पर आया है और आप अपने दिल की बात अपने क्रश को बताना चाहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप सीधे अपने क्रश के दिल में जगह बना लेंगी.
स्माइल से बनाएं दिल में जगह
अगर आपकी आपके क्रश से पहली मुलाकात है तो आप अपने चेहरे पर बड़ी से स्माइल लेकर ही जाएं. आपकी प्यारी से स्माइल उन्हें ये बताएगा कि आप उनसे बात करने में दिलचस्पी रखती हैं. आप उनके कंपनी को एंजॉय कर रही हैं.आपकी स्माइल डेटिंग पार्टनर का दिल जीत सकती है.क्यों कि अक्सर हंसने बोलने वाली लड़कियां लड़कों को ज्यादा पसंद आती हैं
डीसेंट ड्रेसिंग से मिलेगी मदद
लड़कों को अक्सर लड़कियों की डीसेंट ड्रेसिंग पसंद आती है. ऐसे में जब भी पहली मुलाकात के लिए जाएं आप ड्रेसिंग का भी खास ख्याल रखें. ना ज्यादा भड़कीले कपड़े पहने और ना ही एक्स्ट्रा मेकअप लगएं. आप अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से ही कपड़े पहने, जिसमें आप कंफर्टेबल हो सके, ऐसे में आप अपना पूरा ध्यान सामने वाले पर दे पाएंगी और उन्हें भी महसूस होगा कि वो आपके लिए इंपोर्टेंट है.
कॉन्फिडेंस से बढे़गी बात
पार्टनर को इंप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनसे आंखों में आंखें डालकर ही बात करें. अगर आप अपनी बातें कॉन्फिडेंस के साथ उन्हें देखकर करेंगी तो आपसे सामने वाला चाह कर भी नजर नहीं हटा पाएगा और आपसे आकर्षित हो जाएगा. इसलिए आप जब भी अपने पार्टनर से या क्रश से मिलने जाएं आंखों में आंखें डाल कर बात करें.
दोस्ती को बनाएं प्यार की सीढ़ी
शुरुआत में ही प्यार जैसी चीजों का जिक्र कम कीजिए. बात दोस्ती से शुरू कीजिए. तभी वह आपके सामने खुलकर सामने आएंगे. कुछ कॉमन इंटरेस्ट खोज निकालिए. ताकि आगे जब भी मिलना हो तो उस इंटरेस्ट के बहाने आप उनसे मिल पाएं और नजदीकियां बढ़ पाए.
दिखावा से दूर रहें
लड़कों को सच्ची और शो- शा से दूर लड़कियां ज्यादा पसंद आती है. ऐसे में आप जब भी उनसे मिले दिखावटीपन से बिल्कुल दूर रहें आप जैसी हैं वैसे ही उनके सामने पेश आएं. ऐसे उन्हें एहसास होगा की आप कितनी सच्ची है और उनके दिल में आपके लिए जगह बनेगी.
उनकी तारीफ करें
अगर आपके पार्टनर ने कुछ अचीव किया है या फिर जिस भी प्रोफेशन में है, उसकी तारीफ करें. उसे आगे बढ़ाने के लिए इनकरेज करें. ऐसा करने वाली लड़कियों को लड़के खूब पसंद होते हैं. यह इनकरेज उन्हें आपके साथ ज्यादा देर तक रहने के लिए प्रेरित करेगा.