Relationship Tips: क्रश को रिझाने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते. उन्हें खुश करने के लिए हम एक से एक तरीके अपनाते हैं. बेहतर स्टाइल की बात हो या कम्युनिकेशन स्किल की, क्रश से बात करते वक्त हम सभी बातों का खासतौर पर ध्यान रखते हैं. हालांकि कई बार हम इम्प्रेस करने के चक्कर में कुछ ज्यादा ही ओवर एक्टिंग कर जाते हैं जो हमारी बनी बनाई मेहनत पर पानी फेर सकता है. अगर आप इस न्यू ईयर पर अपने क्रश के साथ डेट पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का खासतौर से ध्यान रखें, जिनका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं. क्योंकि अगर आपसे ये गलतियां हुईं तो क्रश का आपसे मोह भंग भी हो सकता है.
जो आप नहीं हैं, खुद को वो दिखाने की कोशिश न करें
जी हां, क्रश के साथ पहली डेट के दौरान आपको यह बात खासतौर से ध्यान रखनी है. खुद को बिल्कुल वैसा ही दिखाएं जैसे आप हैं. अपना झूठा और गलत व्यक्तित्व पेश न करें. क्योंकि अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो अभी भले बात बन जाए, लेकिन भविष्य में कभी न कभी इसको लेकर आपको बुरे हालातों का सामना करना पड़ सकता है.
डिसेंटली तैयार हों
क्रश चाहे लड़की हो या लड़का सभी को ऐसा शख्स पसंद आता है, जिसका ड्रेसिंग सेंस डिसेंट और अट्रैक्टिव हो. ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पहनना क्रश के सामने आपकी बनी बनाई इमेज का कबाड़ा कर सकते हैं. इसलिए कपड़े चुनने में कोई कोताही न बरतें.
नरमी से पेश आएं
गर्लफ्रेंड हो या ब्वॉयफ्रेंड या फिर क्रश, रिश्ता तभी कायम रह पाता है जब नरमी से पेश आया जाए. बातों में मिठास लाई जाए. क्योंकि कड़वाहट से भरे लफ्ज़ किसी को भी पसंद नहीं आते, फिर चाहे आप तोप ही क्यों न हों. इसलिए क्रश ने हमेशा नरमी और प्यार से पेश आए.
गलत शब्दों के इस्तेमाल से बचें
जी हां, क्रश के सामने आप किसी भी तरह के गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें. आजकल युवाओं की जुबान पर कई ऐसे शब्द फ्रिक्वेंटली आ जाते हैं, जिनको सुनकर कई लोगों के कान भन्ना जाते हैं. अगर आप क्रश को अपना दीवाना बनाना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें.
अच्छे परफ्यूम का इस्तेमाल करें
आपने नोटिस किया होगा, जिस व्यक्ति से अच्छी खुशबू आती है, उसकी पर्सनैलिटी खुद-ब-खुद अट्रैक्टिव लगने लग जाती है. अगर आप परफ्यूम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो घर से निकलने से पहले इसका इस्तेमाल जरूर कर लें. एक अच्छी सुगंध आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी काम करती है और शानदार महसूस कराती है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Tourist Places: पाकिस्तान के वो शानदार टूरिस्ट प्लेस, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे- काश विभाजन नहीं होता