किसी भी नई शादी में एक लड़की को सबसे ज़्यादा परेशानी अपने नए घर, नए घरवालों के साथ एडजेस्ट करने में ही होती है. शादी के बाद एक लड़की की ज़िंदगी में सब कुछ अचानक से बदल जाता है जिससे कई बार लड़की को एडजेस्टमेंट में दिक्कत होती है. ऐसे में बहुत ज़रूरी होता है कि एक लड़की का अपने सास-ससुर से बॉन्डिंग स्ट्रांग करना, अगर आप भी इसी बात को लेकर परेशान हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या तरीके अपनाकर आप अपने ससुर से अपने रिलेशन्स अच्छे कर सकती हैं ताकि आपको पति के घर में भी पिता का प्यार मिलता रहे.
उनके नेचर को करें समझने की कोशिश-
अपने ससुर से बॉन्डिंग स्ट्रांग करने के लिए बहुत ज़रूरी है कि पहले आप ये समझें कि उनका नेचर क्या है. वो कैसे किसी भी काम को करना पसंद करते हैं साथ ही उनका रूटीन क्या है. इसे समझकर आप उनके साथ घुलने-मिलने की और बातचीत करने की कोशिश करें ताकि वो भी आपके साथ कंफरटेबल हो सकें.
उनकी पसंदीदा डिशेज़ खिलाकर बनाए दिल में जगह-
कहते हैं कि आदमियों के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है ऐसे में इसी बात का फायदा उठाएं. सबसे पहले पता करें कि आपके फादर इन लॉ की फेवरेट डिश क्या है और फिर सोशल मीडिया पर उसे बनाने का तरीका देखें और फिर पूरे दिल से उस डिश को बनाकर उन्हें परोसें. अपने ससुर के दिल में जगह बनाने का इससे अच्छा तरीका नहीं मिलेगा.
अपने पिता का दें दर्जा-
आप अपने ससुर को ये एहसास दिलाएं कि आपके दिल में उनके लिए भी ठीक वही जगह है जो आपके लिए अपने फादर की है. उन्हें ये एहसास होना चाहिए कि आप ठीक उन्हें वैसे ही प्यार करती हैं जैसा अपने पापा से करती हैं. ये बात उनके दिल को छू जाएगी और वो भी आपको एक बहू की तरह नहीं बेटी की तरह अपनाएंगे.
ये भी पढे़ं- Relationship Advice: प्यार या धोखा? आपका पार्टनर कितना झूठा है कितना सच्चा, पता करने के लिए ये तरीका है कारगर
Relationship Advice: प्यार या धोखा? आपका पार्टनर कितना झूठा है कितना सच्चा, पता करने के लिए ये तरीका है कारगर