Child Care During Omicron: ओमिक्रोन के रूप में कोरोना एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखा रहा है. इससे डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है. इस लड़ाई में आपको अपने बच्चे को भी शामिल करना होगा क्योंकि बच्चे देश का भविष्य हैं, जब तक ये इस लड़ाई में शामिल नहीं होंगे, हम ये जंग नहीं जीत पाएंगे. हालांकि इस लड़ाई के लिए अधियारों की नहीं बल्कि हेल्दी डाइट की जरूरत है. अब आपको लग रहा होगा कि हमारा बच्चा तो खाना खाने में इतने नखरे करता है. इसे हेल्दी चीजें कैसे खिलाएं ताकि इसकी इम्यूनिटी बढ़ी रहे. तो आज आपको यहां अपनी इस समस्या के कई समाधान मिल जाएंगे.

 

बच्चे को खाना खिलाने का तरीका

अगर आपके बच्चे की उम्र 2 से 6 साल के बीच है तो आपको उसे डांटकर या जबरदस्ती खाना खिलाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आपको उसके खाने में फन ऐड करने की जरूरत है यानी आपको उसे खाना ऐसे खिलाना होगा, जैसे वो कोई गेम खेल रहा है. इसके लिए आप ये तरीका अपनाएं...


  • खुद भी बच्चे की प्लेट में ही खाना खाएं. मिमिक्री करते हुए या पोयम सुनाते हुए एक कोर उसे खिलाएं और एक कोर खुद खाएं.

  • हर कोर के साथ बच्चे को इंवॉल्व रखें. यह हुनर आपको खुद ही विकसित करना होगा. इसमें बच्चों को हैंडल करने के विडियोज आपको मदद कर सकते हैं.

  • काउंसलर की मदद लेना भी एक अच्छा तरीका होता है क्योंकि वो आपको बच्चे के मनोविज्ञान के अनुसार उन्हें डील करने के टिप्स सिखाते हैं. इससे आप अपने बच्चे की परवरिश बेहतर तरीके से कर पाएंगे.


बच्चे को कहानी सुनाएं

बच्चे को ऐसी कहानियां सुनाएं, जिनसे उनके इमेजिन करने की शक्ति बढ़े. जैसे, उन्हें श्रीकृष्ण के बचपन की कहानी सुनाएं. यह तरीका 4 साल से बड़े बच्चे पर अधिक काम करेगा. इन्हें बताएं कि कैसे श्रीकृष्ण अपने बचपन में ही बड़े-बड़े राक्षसों को मार देते थे, जब ये खाना खाकर हेल्दी बनेंगे तो कोरोना और ओमिक्रोन जैसे राक्षसों को मार डालेंगे...कुछ तो इमेजिनेशन आपको भी करनी ही होंगी ना!

 

जरूर बताएं ये बातें

आपके बच्चे की उम्र 6 साल साल से अधिक है तो उसे खाने से मिलने वाले पोषण के बारे में बताना शुरू करेंय बच्चे को बताएं कि मटर में विटमिन- के होता है, इसे खाने से क्या फायदे मिलते हैं. दूध पीने से कैल्शियम मिलता है, इससे क्या फायदे हैं. सब्जी खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है, वो क्यों जरूरी है... इत्यादि. जब आप ये बातें बच्चे को बताना शुरू करेंगी और कोरोना जैसी महामारी में इन्हें खाना क्यों जरूरी है ये बताएंगी तो बच्चे का खाने में इंट्रस्ट भी बढ़ेगा और उसकी नॉलेज भी बढ़ेगी.