Relationship Tips: अपने प्यार की इम्यूनिटी को करें बूस्ट, मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी हैं ये 3 गोली
Strong And Happy Relation: रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कुछ हेल्दी आदतों को लाइफस्टाइल में जरूर शामिल करना चाहिए. इससे प्यार और प्यार का अहसास हमेशा बना रहेगा.
Increase Love In Relationship: शादी के बाद ज्यादातर महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति समय नहीं देते हैं. ज़्यादातर समय काम के चलते वो घर से बाहर रहते हैं. हालांकि कोरोना के दौरान लोगों को काफी समय मिला एक दूसरे के साथ बिताने का, लेकिन एक साथ समय बिताने से ज्यादा जरूरी है रिश्ते में प्यार, एक दूसरे को समझना और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना. कई बार आप पास रहकर भी एक-दूसरे से दूर रहते हैं. एक दूसरे को ठीक से जान नहीं पाते हैं. एक दूसरे की पसंद नापसंद को समझ नहीं पाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप डेली के कुछ नियम बना लें, जिससे आपके प्यार की इम्यूनिटी थोड़ी मजबूत बनेगी. आइये जानते हैं कैसे.
ये भी पढ़ें: Mindfulness: क्या है माइंडफुलनेस टेक्नीक? जानिए कैसे उठाएं इसका फायदा
1- सुबह की चाय साथ पिएं- सुबह का वक्त हसीन होता है. दिन की शुरुआत आपको चाय की चुस्की और पत्नी के प्यार के साथ करनी चाहिए. पार्टनर को एक दूसरे के साथ में चाय पीनी चाहिए. इस दौरान कुछ हल्की-फुल्की और रोमेंटिक बातें करें. इससे आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी. सुबह अपना पसंदीदा या पार्टनर की पसंद का म्यूज़िक चला दें. इससे आपकी सुबह और जिंदगी के पल खूबसूरत हो जाएंगे.
2- साथ में स्क्रीन शेयर करें- रात को या जब भी आपको दोनों को थोड़ी फुर्सत मिले तो थोड़ा स्क्रीन शेयर करें. कोई फिल्म साथ में देखें. कई सीरीज या कॉमेडी शो साथ में देखें. इससे एक दूसरे का साथ मिलेगा और कुछ खूबसूरत पल बिताने के लिए मिलेंगे. इससे आपस में प्यार भी बढ़ता. अगर टीवी देख रहे हैं तो रिमोट शेयर करें अपने पार्टनर की पसंद की चीजें देखें.
3- स्पर्श है जरूरी- एक समय के बाद रिश्ते में बड़ा ठहराव सा आ जाता है. कुछ भी नयापन नहीं लगता है. हालांकि स्पर्श आपको हील करने का काम करता है. आप अपने पार्टनर को सिर में तेल लगाकर चंपी करें. उनके बालों को हल्के-हल्के हाथों से सहलाएं. इससे थकान और तनाव भी दूर होगा और रिश्ते में प्यार भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Explained: क्या लगने लगा है आप किसी लायक नहीं? तो ये आप की कमी नहीं, Impostor Syndrome का है असर