Tips For Love Life: हम सभी चाहते हैं कि हमारी लव लाइफ स्मूद चले और प्यार कभी भी कम ना हो. कोई भी अपने रिश्तों में दर्द या तकलीफ का समय नहीं देखना चाहता. लेकिन फिर भी लगभग हर कपल के रिश्ते में कभी ना कभी एक दौर ऐसा आता है, जब आपको अपने पार्टनर के साथ दूरी का अनुभव होने लगता है. या आप अपने रिश्ते में एक खालीपन महसूस करने लगते हैं. ऐसा क्यों होता है और वो कौन-सी जरूरी बातें होती हैं, जिन्हें हम भूल जाते हैं और रिश्ते की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है...


आपने कब उनसे ये कहा था



  • जब कोई रिश्ता शुरू होता है, फिर चाहे वह शादी के पहले हो या शादी के बाद में, उसमें काफी कुछ नया होता है. इसलिए हमें अपने पार्टनर और उसकी आदतों के प्रति आकर्षण रहता है. हम उनकी हर अच्छी बात के लिए उनकी तारीफ करते हैं. फिर भले ही गलत बात के लिए ना टोकें.

  • लेकिन वक्त बीतने के साथ हम उनके अच्छे कामों की उनकी जिम्मेदारी मान लेते हैं और किसी भी ऐसे काम को उनकी आदत, जो हमें पसंद ना हो. साथ ही अच्छे काम की तारीफ करना तो भूल जाते हैं लेकिन अपनी नापसंद चीज के लिए उन्हें बार-बार टोकते हैं या ताना मारते हैं. 

  • ऐसा करने से बोलने वाले के मन में भी नकारात्मकता आती है और सुनने वाले के मन में भी. फिर धीरे-धीरे आप एक-दूसरे को ऐसे ही स्वीकार लेते हैं. यानी बोलने वाले को भी लगने लगता है कि इन्हें तो ऐसे काम करने ही हैं और करने वाला तो करता ही है...यह पहला कदम होता है, जो सकारात्मक की जगह आपके रिश्ते पर नकारात्मक असर ज्यादा छोड़ता है. क्योंकि फिर आप हर अनबन के मौके पर इन चीजों की नकारात्मकता से भर जाते हैं और आपसी झगड़ा ना चाहते हुए भी बड़ा बन जाता है.


रिश्ते में प्यार कैसे बढ़ाएं



  • अपने पार्टनर और उसके निर्णय की समय-समय पर तारीफ करें. हर उस काम के लिए अपने पार्टनर का उत्साह बढ़ाएं, जो उन्होंने घर-परिवार को आगे बढ़ाने के लिए लिया हो. 

  • डेली लाइफ के स्ट्रगल के साथ परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निभाने के लिए भी अपने पति और पत्नी का धन्यवाद करें.

  • उन्हें इस बात का अहसास कराएं कि उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की आपको कद्र है और उनके ये प्रयास सभी को समझ भी आते हैं.

  • उनकी किसी ड्रेस की तारीफ करें तो कभी उनके लुक्स पर उन्हें सराह दें. ऐसा करने से जो आप दोनों के चेहरे पर प्यारी-सी स्माइल आएगी ना, वो रिश्ते में हुई टूट-फूट और दरार को भरने का काम करती है.

  • साथ में सैर करते हुए या कभी किसी पार्क में बैठकर बात करते हुए या फिर अपने कमरे में ही समय बिताते हुए, अपने अब तक के सफर की अच्छी बातों और फैसलों के लिए पार्टनर को थैंक्यू बोलें. साथ ही उन पलों को भी याद करें, जब बुरे समय में आप दोनों की हिम्मत काम आई हो.

  • इन छोटी-छोटी बातों को अपनाकर देखिए, आपका रिश्ता फिर से ताजा और सफर हसीन लगने लगेगा. जीवन के सफर में हमसफर के साथ की गर्माहट हर कदम पर फील होगी तो सफर और भी सुंदर बन जाएगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें:


रिश्ते में जहर घोलती है ऐसी खामोशी, अनकही बातें बढ़ा सकती हैं दूरी


इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं