Relationship Tips in Hindi: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron variant) की चपेट में कोई भी आसानी से आ जा रहा है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि कहीं लव मेकिंग (Love Making) से भी तो संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ जाता. हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) पहले ही ये कह चुके हैं कि कोरोना वायरस फिजिकल इंटीमेसी (Physical intimacy) से फैलने वाला इंफेक्शन (Infection) नहीं है. हालांकि इसके लिए कुछ बातों का ध्यान में रखना बहुत जरूरी है वरना ये संक्रमण आपको भी अपनी चपेट में ले सकता है.


इंटीमेसी से पहले रखें इन बातों का ध्यान- एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप किसी के साथ पहले से ही रिलेशनशिप (Relationship) में हैं और उस शख्स के साथ एक तरह के ही माहौल में रह रहे हैं तो उस माहौल में किसी तरह का बदलाव ना करें. हालांकि, अगर आप दोनों में से किसी को भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको तुरंत एक-दूसरे से दूरी बना लेनी चाहिए और अपने ही घर में आइसोलेशन (Isolation) में चले जाना चाहिए.


Relationship Tips: इंटीमेसी पर कैसे असर डाल रहा है ओमिक्रोन? बरतें ये सावधानियां


कोरोना के लक्षण दिखने पर क्या करें- अगर आप शादीशुदा हैं या अपने पार्टनर (Partner) के साथ रहते हैं, तो कोरोना के लक्षण दिखने पर आपस में कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखें. अगर आपमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण भी हैं और अपने पार्टनर से कोई दूरी नहीं रखते हैं तो जाहिर तौर पर आपका पार्टनर भी कोरोना से संक्रमित हो जाएगा.


Relationship Tips: कोरोना की वजह से लव लाइफ हो गई है खराब? ऐसे बचाएं रिश्ता


भूलकर भी ना करें ये काम- इस समय नए लोगों से इंटीमेट (Intimate) होने से बचना चाहिए क्योंकि इससे कोरोना का खतरा होने की संभावना बढ़ सकती है. ज्यादातर मामलों में लक्षण ना दिखने के बावजूद लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में इस समय पार्टनर चुनते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए. सिर्फ दूसरे लोग ही नहीं बल्कि आप भी इस बीमारी को दूसरों में फैला सकते हैं. अगर आप किसी ऐसी महिला या पुरुष के संपर्क में आए हैं जिसमें अब कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो अपने आप को तुरंत आइसोलेट कर लें. कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपना टेस्ट (Covid Test) कराएं.