शादी के लंबे समय बाद भी कैसे अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखना है. आइए यह बात आज माधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव नेने से सीखते हैं. शादी के कुछ दिन तक तो रिश्‍ते खूबसूरत लगते हैं लेकिन दौड़ती भागती दुनिया में आपसी मतभेद और एक-दूसरे को कम समय देने की वजह से रिश्तों को निभाने में मुश्किलें आने लगती हैं. माधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव नेने की शादी को कई साल हो चुके हैं. इन दोनों के बीच आपस में प्यार और बॉन्डिंग बहुत ही स्ट्रांग है. माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने से जुड़े कुछ पर्सनल सवालों का जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि मिस्टर नेने की कौन सी बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है? इस पर माधुरी दीक्षित ने कहा कि उन्हें अपने पति की हर चीज पसंद है. हालांकि, उन्होंने बाद में ऐड किया कि उन्हें पति की हर चीज को लेकर 'ईमानदारी' सबसे ज्यादा पसंद है।


भरोसा और ईमानादरी 
किसी भी पति पत्नी के रिश्तों में ईमानदारी होना बहुत जरूरी होता है. भरोसा और ईमानदारी किसी भी रिश्ते की नींव होता है. जिस रिश्ते में भरोसा नहीं होता है वो रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाता है. पति- पत्नी को एक- दूसरे पर पूरा भरोसा रखना चाहिए. भरोसा न होने की वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती है. 


सफल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट
माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके और पति के बीच अगर कुछ बातें सेम हैं, तो कुछ अपोजिट भी है. हालांकि, उन्होंने कभी भी एक-दूसरे को बदलने की कोशिश नहीं की. इसकी जगह उन्होंने एक-दूसरे को जैसे हैं वैसे ही स्वीकार किया. उन्होंने जाहिर किया कि श्रीराम नेने जैसे हैं, वह उन्हें वैसे ही पसंद हैं और उनकी ऐसी कोई चीज नहीं, जिससे उन्हें प्यार न हो. 


बदलने की कोशिश न करना 
कई लोग अपने साथी को बदलने की कोशिश करने की गलती लंबे समय तक करते रहते हैं. वे अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं और अपने जीवनसाथी को भी अपने इशारों पर बनाना चाहते हैं. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो बता दें कि आज ही ऐसा करना छोड़ दें. उसे वैसा ही अपनाएं जैसा वो है.


भोले शंकर के बड़े भक्त हैं विक्की कौशल, गंगा नदी में डुबकी लगाते दिखे एक्टर


जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बाद अंशुला कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं बोनी कपूर?