How to know if your husband is cheating you: पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें प्यार हो तो भी दिखाई देता है और तनाव हो तो वो भी. कई बार ये तनाव चीजों को छिपाने या जीवन में किसी के आ जाने से बढ़ने लगता है. बहुत से मौकों पर इस तरह के रिलेशन में होने या किसी और के प्रति अट्रैक्ट होने की बात पति स्वीकार करना तो दूर जहां तक संभव हो छिपाते हैं. हालांकि कितना भी छिपाया जाए कुछ लक्षणों से ऐसी बातें प्रकट होने लगती हैं. ऐसा होने पर आप भी ध्यान दें.


एकदम से मीटिंग्स बढ़ जाएं या काम को लेकर ट्रैवलिंग –


अगर आपके पति अक्सर लेट हो रहे हैं या फोन करने पर मीटिंग में होने की बात कहकर बात नहीं कर रहे तो इस पर ध्यान दें. कभी-कभी ऐसा होना वाजिब है पर अक्सर ही ये पैटर्न बने तो आपको सजग हो जाना चाहिए.


इसके अलावा अगर उनके वर्क ट्रैवल एकदम से बढ़ गए हों और वे आए-दिन बाहर ही रह रहे हों तो इसके पीछे कोई वजह हो सकती है. किसी नए प्रोजेक्ट या प्रमोशन के कारण ऐसा है और कुछ समय के लिए है तो ठीक है पर अक्सर ही ऐसा हो तो ध्यान दें. साथ ही इस ट्रैवलिंग के पहले और बाद में वे आपसे इस बारे में बात करने में कितना सहज हैं, यह भी जरूरी है.




बातें छिपाने लगें –


पहले अपनी हर छोटी-बड़ी बात आप से डिस्कस करने वाले पति अब अगर अक्सर खामोश ही रहते हैं या ज्यादा चर्चा करना पसंद नहीं करते तो जानने की कोशिश करें कि ऐसा क्यों है. उनके फोन के पास भी जाओ तो बॉडी लैंग्वेज बदल जाए या मैसेज करते समय आप पास आएं तो फोन रख दें जैसी चीजों पर गौर करें.


इसके अलावा अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट वगैरह भी आपसे छिपाएं तो समझिए कि कहीं कुछ चल रहा है.


पहले कर देते हैं काउंटर अटैक –


इस तरह की सिचुएशन में रहने वाला इंसान हमेशा चौकन्ना रहता है. कभी भी उसे लगता है कि किसी बात पर उससे सवाल किया जा सकता है या उसे दोषी ठहराया जा सकता है तो वह पहले ही आप पर अटैक कर देगा. इससे पहले आप उसे कुछ कहें वो आपको आपकी हजार कमियां बता देगा और उल्टा आपको गिल्टी फील कराएगा. काम का प्रेशर है, बॉस परेशान कर रहा, फाइनेंशियल लॉस हैं और उस पर आप परेशान कर रही जैसी चीजें बताकर खुद क्लियर हो जाएगा और आपको कटघरे में खड़ा कर देगा.


यह भी पढ़ें:


Diabetes: जानिए इंसुलिन से जुड़े मिथक, इस तरह दूर कर सकते हैं गलतफहमी 


Kitchen Hacks: परांठे खाने का मन हो तो घर में बनाएं हेल्दी सोया परांठा, जानें विधि