Relationship Advice: किसी की भी ज़िंदगी में किसी साथी का होना ब्लैसिंग से कम नहीं है. ऐसे में अगर आपके पास एक प्यार करने वाला साथी हो तो ऐसा लगता है मानो ज़िंदगी भर की खुशियां आपको मिल गई हैं लेकिन अगर यही साथी झूठा निकल जाए तो ज़िंदगी बर्बाद सी लगती है. कई बार हम किसी के प्यार में इतने ज़्यादा डूबे होते हैं कि समझ ही नहीं पाते कि हमारा पार्टनर कहीं हमें बेवकूफ तो नहीं बना रहा, कहीं वो कोई छल तो नहीं कर रहा तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे करें झूठे पार्टनर की पहचान. 


झूठ बोलने पर नज़रें चुराते हैं ऐसे लोग 
एक बात पर हमेशा गौर करिएगा कि अगर आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है तो वो नज़रें चुराएगा यानि कभी भी आपकी आंखों में आंखें डाल कर बात नहीं करेगा. एक झूठे पार्टनर की सबसे बड़ी यही निशानी होती है. 


बोलने में हड़बड़ाहट
कहते हैं कि झूठ हर कोई नहीं बोल सकता ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे झूठ बोलते समय हड़बड़ा रहा है, उसकी आवाज़ में आप हिचकिचाहट महसूस कर पा रहे हैं तो समझ जाइए कि आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है और आप आसानी से उन्हें पकड़ सकते हैं. 


हर बात पर नया बहाना
झूठे लोगों की एक खास बात होती है कि उनके बहाने कभी खत्म नहीं होते. वो हर झूठ के पीछे आपको सौ ऐसे बहाने बता देंगे कि आप भी उनकी बात पर भरोसा करने के लिए मजबूर हो जाएंगे ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी अपने साथ बहानों की दुकान लिए घूमता है तो आप ये समझ लीजिए कि जिसपर आप दुनिया भर का प्यार लुटा रहे हैं वो आपसे शायद हर बात पर झूठ ही बोल रहा हो.


छोटी-छोटी बातें छुपाना
अगर आप किसी ऐसे इंसान को डेट कर रहे हैं जो धीरे-धीरे कर के अपनी ज़िंदगी पूरी तरह से प्राइवेट करता जा रहा है यानि आपकी भी ज़रा सी भी दखलअंदाज़ी उसे अपनी निजी ज़िंदगी में बर्दाश्त नहीं है तो आपको सावधान हो जाने की ज़रूरत है कि कहीं आप किसी ऐसे शख्स के साथ ज़िंदगी बिताने के सपने तो नहीं देख रहीं जो आपके साथ झूठी ज़िंदगी जी रहा हो. छोटी-छोटी बातों को छुपाना एक झूठे पार्टनर का सबसे बड़ा इशारा होता है. 


ये भी पढ़े- Relationship Advice: जिसे आप प्यार समझ रहे हैं कहीं वो पागलपन तो नहीं, जाने कैसे करें पज़ेसिव पार्टनर की पहचान




" target="_blank">


Relationship Advice: जिसे आप प्यार समझ रहे हैं कहीं वो पागलपन तो नहीं, जाने कैसे करें पज़ेसिव पार्टनर की पहचान