How To Know Partner's Past: अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो आप उस वक्त एक नई ही दुनिया में होते हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक हसीन कल के सपने सजा रहे होते हैं लेकिन एक बात ऐसी होती है जो अंदर ही अंदर आपको खा रही होती है वो है आपके पार्टनर का पास्ट. अगर आपको ये नहीं पता होता है कि आपसे पहले आपके पार्टनर का पास्ट क्या था, वो पहले कितने लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, उन्होंने आपसे क्या-क्या छुपाया होता है तो ये सब बातें हमेशा आपके दिमाग में घूमती रहती हैं लेकिन आप भी इस बात को अपने पार्टनर से पूछ नहीं पाते कि कहीं उन्हें आपकी कोई बात बुरी न लग जाए. अगर आप भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं तो कई तरीके ऐसे हैं. जिससे आप अपने पार्टनर के पास्ट के बारे में पता भी लगा सकते हैं और वो भी उन्हें तकलीफ पहुंचाए बिना. 


शेयर करें अपना पास्ट-
अगर आप चाहते हैं कि आप अपने पार्टनर के पास्ट का अंदाजा बिना उन्हें हर्ट किए लगा सकें तो इसके लिए पहले आपको अपने बारे में उन्हें बताना होगा. अपने पार्टनर से अपने पास्ट का जिक्र करें. उन्हें बताएं कि उनसे पहले आपका किसके साथ रिलेशनशिप था. आपके ऐसा करने से हो सकता है वो अपने बारे में भी आपको बताएं और आपकी मुश्किल हल हो जाए. 


पुरानी तकलीफों के बारे में पूछें-
अपने पार्टनर से सीधे तौर पर पूछने के बजाए आप उनसे पूछ सकते हैं कि वो पुराने समय में किन तकलीफों से गुजरे हैं. कोई ऐसी बात जो उन्हें आज तक परेशान करती हो, ऐसी कोई बुरी याद हो तो वो आपसे शेयर कर सकते हैं. अगर पुराने रिलेशनशिप में उनके साथ ऐसा कुछ भी हुआ होगा तो वो आपसे जरूर शेयर करेंगे.


ध्यान रहे, कहीं आप उनका दिल न दुखा दें-
जब भी अपने पार्टनर का पास्ट जानने की कोशिश करें तो इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी कीमत पर उनका दिल न दुखे. हो सकता है आपके पूछने का तरीका ऐसा हो जो उन्हें तकलीफ दे जाए. ऐसे में ख्याल रखें कि कोई भी कठोर शब्द न चुनें. जिससे न सिर्फ आपका पार्टनर हर्ट हो बल्कि आपके रिश्ते में भी दरार आ जाए. 


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : अगर आप भी बनना चाहते हैं Ideal Couple तो अपनाने होंगे बस ये तरीके, आपके रिश्ते की मिसाल देंगे लोग


Relationship Advice : अगर आप भी Notice कर रही हैं ये बातें तो मान लीजिए खत्म होने वाला है आपका रिश्ता