एक्सप्लोरर
राखी के मौके पर यूं दिखे स्टाइलिश
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप रक्षाबंधन के लिए दूसरों से एकदम अलग दिखेंगी.
![राखी के मौके पर यूं दिखे स्टाइलिश How To Look Beautiful This Raksha Bandhan राखी के मौके पर यूं दिखे स्टाइलिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/03093452/Untitled-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित खुशियों के त्योहार राखी के दिन आप एकदम अलग लग सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप रक्षाबंधन के लिए दूसरों से एकदम अलग दिखेंगी.
- राखी के दिन आप रॉयल ब्लू, पैरट ग्रीन, गहरे मरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग की ड्रेस पहन सकती हैं.
- ब्लिंग या शाइनिंग कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार पहन सकती हैं और बंधनी दुपट्टा ले सकती हैं, हल्के मेकअप के साथ कानों में बड़े झुमके पहन सकती हैं.
- फ्यूजन लुक के लिए ब्लिंग टॉप के साथ आप प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं.
- ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ वेस्टर्न लुक के लिए आप इकत का लंबा गाउन और मंगलापुरी ड्रेस आजमा सकती हैं, इसके साथ झुमका और रस्टिक सिल्वर नेकपीस पहनें.
- एक्सेसरी के तौर पर पार्टी क्लच लेना नहीं भूलें.
- हैवी दुपट्टा सिपंल बॉर्डर वाले सिंपल सूट के ऊपर लिया जा सकता है, साथ में क्लासिक रिस्ट वॉच और क्लच लें. दुपट्टे को प्लाजो पैंट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
- लंहगे को आप प्लेन रॉ सिल्क ब्लाउज या अलग रंग की चोली के साथ पहन सकती हैं. लंहगे के ऊपर कम कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़े. कम गहने पहनें और कंप्लीट लुक के लिए पार्टी क्लच कैरी करें.
- ऊपर और अंदर की तरफ की लैशलाइन पर ब्लू काजल लगाएं और आईशैडो बिल्कुल नहीं लगाएं, लेकिन आप स्मज प्रूफ काजल लगा सकती हैं जो उमस के मौसम में नहीं फैले.
- नैचुरल लुक के लिए गालों पर पीच रंग का ब्लश लगाएं और गुलाबी रंग का ब्लश लगाने से बचें.
- अच्छे रंग की लिपस्टिक लगाना नहीं भूलें, आप चाहें तो न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. होंठ अगर रूखे या फट गए हैं तो पहले बाम लगा लें. ज्यादा देर तक रंग लिपस्टिक को होठों पर बरकरार रखने के लिए लिप ग्लॉस लगाएं. मेट ऑरेंज य हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)