महंगे फैशन के बजाय इस तरह चेहरे और त्वचा को आकर्षक बनाएं
धूप, गर्मी, मौसम में बदलाव और खानपान में लापरवाही के कारण हमारे चेहरे और त्वचा का रंग प्रभावित होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं किचन में मौजूद उन नुस्खों के बारे में जो बहुत मुफीद साबित हो सकते हैं.
नई दिल्ली: कौन अपने चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाना नहीं चाहता? कौन नहीं चाहता कि उसकी त्वचा झुर्रियां मुक्त रहें? लेकिन एक वक्त आता है जब हमारे चेहरे और त्वचा में परिवर्तन दिखाई देने लगता है. वातावरण में बदलाव के कारण चेहरे की चमक चली जाती है और रंगत भी फीकी पड़ने लगती है. स्वास्थ्य के प्रति कुछ लोग इतने संवेदनशील होते हैं कि पार्लर में जाकर महंगा फैशन और मास्क की मदद लेने से भी गुरेज नहीं करते. इसके अलावा खूबसूरत और फ्रेश नजर आने के लिए कई महंगे उत्पाद का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे मेकअप के उत्पाद में रसायन भी मौजूद होते हैं जो चेहरे की चमक वापस लाने के बजाय कभी कभार त्वचा खराब कर देते हैं. इसलिए ऐसे रसायन से बनने वाले उत्पादों के इस्तेमाल के बजाय आप अपने किचन में जाकर चंद घरेलू नुस्खे अपनाएं.
आसान फेशियल मास्क बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके जानिए-
एक ही रात में त्वचा को चमकदार बनाने के लिए- दो चम्मच नारियल मिल्क, एक चम्मच टमाटर का जूस. तरीका- दोनों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगायें. उसके बाद पानी से चेहरे को धो लें.
कील-मुहासों की सफाई के लिए- एक चम्मच अंडे की सफेदी, एक चाय का चम्मच नींबू का रस. तरीका- दोनों को अच्छी तरह मिलाकर 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
चिकनी त्वचा से निजात के लिए- दो चम्मच एलोवीरा जेल, एक चाय की चम्मच हल्दी. तरीका- एलोवीरा जेल और हल्दी को अच्छी तरह फेंट कर 20 मिनट तक चेहरे पर मलें. उसके बाद गर्म पानी से चेहरा धो लें.
त्वचा को झुर्रियों से बचाने के लिए- दो चम्मच शहद, दो चम्मच कॉफी. तरीका-10-15 मिनट के लिए चेहरे पर पेस्ट को लगाएं. उसके बाद गर्म पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें.
त्वचा को चमकदार रखने के लिए- दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दही. तरीका- इसका पेस्ट तैयार कर 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.