Cloths maintenance: कपड़े खरीदते टाइम हम सभी बहुत टाइम और पैसा इंवेस्ट करते हैं. कलर, साइज, कंफर्ट, फेब्रिक, बटन, चेन, एम्ब्राइड्री ना जाने कितनी ही चीजों पर ध्यान देते हैं ताकि हमारे खरीदे हुए कपड़े जल्दी से खराब ना हों. क्योंकि जब कोई फेवरिट ड्रेस किसी भी वजह से कट जाती है या दाग आ जाता है या फिर कोई अन्य ऐसी समस्या हो जाती, जिस कारण उस ड्रेस को फिर से ना पहन पाएं तो मन बहुत दुखी होता है. इसलिए आपके कपड़ों की लाइफ बढ़ाने के लिए हम यहां कुछ आसान लेकिन बहुत इफेक्टिव ट्रिक्स (Clothes maintenance tips) लेकर आए हैं...
1. ये भूल ना करें
ज्यादातर लोग कोई भी ड्रेस खरीदने के बाद उस पर लगे लेबल को पढ़ लेते हैं ताकि उस कपड़े की मेंटेनेंस की जानकारी मिल सके. इस लेवल पर लिखा होता है कि कपड़े को कैसे पानी और किस तरह के डिटर्जेंट में धोना है. आयरन करनी है या नहीं, धूप में सुखाना है या छाया है. हैंडवॉश चाहिए या मशीन वॉश चलेगी. इसलिए यदि आप इस लेवल को अभी तक नहीं पढ़ते हैं तो अब पढ़ने की आदत डाल लीजिए. ताकि आपके कपड़ों की लाइफ बढ़ सके.
2. उल्टे करके धुलें
आप चाहे कपड़ों को हाथ से धो रहे हों या फिर मशीन वॉश कर रहे हों, कपड़े हमेशा उल्टे करके (Inside out) ही धोने चाहिए. ऐसा करने से कपड़ों की क्वालिटी बनी रहेगी और आउट साइड वाला सर्फेस ब्राइट बना रहेगा. ऐसा करने से कपड़ों में बबल की समस्या भी कम होती है.
3. कपड़े उलझते नहीं हैं
जब आप कपड़ों को उल्टा करके धोते हैं तो कपड़ों में लगे हुए जिप, जिपर, बटन और हुक दूसरे कपड़ों के साथ उलझते नहीं हैं. क्योंकि ये अंदर की तरफ पहुंच जाते हैं. इससे धागा खिंचने और कपड़े फटने की समस्या नहीं होती है.
4. ड्रायर से पहले इसे जरूर चेक करें
आपके किसी कपड़े पर कोई निशान लग गया है और आपने उस कपड़े को मशीन वॉश कर लिया है. तो अब ड्रायर का उपयोग करने से पहले एक बार ये जरूर चेक करें कि दाग हटा है या नहीं. क्योंकि यदि दाग नहीं हटा है और आपने ड्रेस को ड्रायर के लिए डाल दिया है तो ड्रायर की हीट आपके कपड़े पर इस निशान को फिक्स कर सकती है. फिर इस दाग को हटाना लगभग असंभव हो जाएगा.
5. आयरन संबंधी सावधानी
कपड़ों पर प्रेस ज्यादातर लोग बाहर से ही कराते हैं. ऐसे में यदि आपका कोई कपड़ा लाइट हीट के लिए है तो आप अपने प्रेसवाले को पहले ही यह बात बता दें कि इस पर हल्की हीट से आयरन करना. ताकि आपकी ड्रेस का फेब्रिक जले नहीं, सिकुड़े नहीं और इस पर प्रेस के निशान ना पड़ें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पैरों को कई गुना खूबसूरत और इंफेक्शन फ्री बनाता है विनेगर पेडिक्योर, घर पर आराम से करें ये काम
यह भी पढ़ें: सिर्फ बेकिंग सोडा से चमका सकते हैं घर की ये 4 चीजें, जानें उपयोग विधि