आजकल हर कोई बालों की समस्या से परेशान है. कैमिकल, प्रदूषण और तनाव भरी लाइफस्टाइल में बालों के झड़ने की समस्या काफी बढ़ गई है. तेज धूप और गर्मी से बाल असमय सफेद होने लगे हैं. वहीं गर्मी में बालों की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. पसीने में बाल चिपचिपे हो जाते हैं जिसकी वजह से ड्राईनेस और बालों का टूटना शुरु हो जाता है. गर्मी में बालों में कई तरह की समस्‍याएं होने लगती हैं. ऐसे में आप बालों पर ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें. एलोवेरा जेल से बालों का रूखापन कम होता है इससे बाल सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं. आप चाहें तो घर पर एलोवेरा से शैंपू भी बना सकते हैं. इससे आपके बालों को कई तरह से फायदा पहुंचेगा. जानते हैं शैंपू बनाने के लिए आपको क्या करना होगा. 


एलोवेरा जेल से इस तरह बनाएं शैंपू


1- एलोवेरा शैंपू बनाने के लिए एक पैन लें. उसमें पानी और साबुन डाल लें.
2-जब साबुन गल जाए तो ताजा एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर डाल लें 
3- अब आपको इसमें विटामिन ई और जोजोबा ऑयल डालना है.
4- सभी चीजों को अच्छे से ग्राइंड कर लें. 
5- अब साबुन और एलोवेरा के इस मिश्रण को किसी कंटेनर में डाल दें. 
6- अगर आप बहुत ही माइल्ड शैंपू बनाना चाहते हैं तो साबुन की जगह कोई माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करें.
7- तैयार है एकदम माइल्ड एलोवेरा शैंपू. इस शैंपू को इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह से शेक कर लें.
8- अब इस शैंपू को अच्छे से बालों में लगाएं और नॉर्मल पानी से वॉश कर दें. 


घर पर बने एलोवेरा शैंपू के फायदे


एलोवेरा शैंपू से बाल मुलायम और हेल्‍दी बनते हैं. गर्मी में इस शैंपू से बालों में नमी आती है.
एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल करने से ड्राई बालों की समस्या खत्म हो जाती है. लगातार इस शैंपू के इस्तेमाल से बाल हाइड्रेटेड रहते हैं.
एलोवेरा शैंपू के बालों में लगाने से जड़ों में नमी पहुंचती है और खुजली से राहत मिलती है. 
एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं. 
इस शैंपू से बालों की कंडीशनिंग होती है और हेयर फॉल कम होता है.
एलोवेरा शैंपू लगाने से बाल मुलायम और शाइनी भी बनते हैं.


ये भी पढ़ें: घर पर इस तरह से करें फेस क्लीनअप, चेहरे पर आएगा ग्लो