How to make Hair Straight: कई बार हजारों रुपये देकर बाल स्ट्रेट तो करा लेते हैं लेकिन अगर उनका सही मेटिनेंस ना किया जाये तो वो रूखे और बेजान होने लगते हैं. खासतौर पर केमिकल ट्रीटमेंट से हेयर फॉल(Hair Fall) भी शुरु हो जाता है. आप चाहें तो घर पर भी बालों को स्ट्रेट करने का मास्क बना सकती हैं. ये मास्क आपको बालों को मजबूती देगा और उनको सॉफ्ट एंड स्मूद बनायेगा
हेयर मास्क(Hair Mask) के इंग्रीडियेंट
- 2-3 चम्मच पके चावल
- 1 चम्मच क्रीम
- 1 कप कोकोनट मिल्क( या बादाम मिल्क)
- 1 अंडा( व्हाइट पोर्शन)
- 1 चम्मच कोकोनट या बादाम का तेल
- 1 चम्मच लेमन जूस
बनाने का तरीका
सबसे पहले एक मिक्सर में चावलों को अच्छी तरह पीस लें और फिर बाकी सारे सामान डालकर एक थोड़ा पतला पेस्ट बना लें. अगर पेस्ट थोड़ा गाढ़ा है तो उसमें एलोवेरा जैल मिक्स करें क्योंकि पतला पेस्ट लगाने में आसान रहता है. अब इसे तैयार करके 5 मिनट के लिये रख दें
कैसे करें अप्लाई
जैसे बालों पर हेयर कलर लगाते हैं उसी तरह बालों का सेक्शन करके पूरे बालों पर ये मास्क लगायें. आप इसे आसानी से स्कैप्ल पर भी लगने दें. इस पैक को लगाने के बाद 30 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से वॉश करें. आप अगले दिन शैम्पू कर सकती हैं
हेयर मास्क के फायदे
इसमें ऑयल से बालों की नरिशिंग होती है. लेमन से बालों में डेंड्रफ वगैरा दूर होती है.चावल, कोकोनट मिल्क और क्रीम से बालों में सॉफ्टनेस और स्ट्रेटनिंग आती है. इस पैक को हफ्ते में 1 या दो बार लगा सकते हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं.
स्ट्रेट हेयर टिप: अगर आपके बाल वेवी हैं तो उनको हमेशा स्ट्रेट कॉम्ब करें. आप चाहें तो रोलर से इन फोल्ड करते हुए कॉम्ब कर सकती हैं और हफ्ते में 1-2 बार प्रेसिंग मशीन से भी इन फोल्ड कर सकती हैं. लगातार ये पैक्टिस में लाने से बाल स्ट्रेट होने लगते हैं
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या है ऑर्गेनिक फूड, कैसे करें ऑर्गेनिक फूड की पहचान