These Habits Makes Husband Happy: करवाचौथ पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. पति को खुश करने के लिए सजती-संवरती हैं. पति के लिए दिन-भर भूखी प्यासी रहने वाली पत्नि पर पति भी अपनी जान लुटाते हैं. हर महिला चाहती है कि उसका पति खुश रहे और दोनों के बीच हमेशा प्यार बना रहे. हालांकि पति पत्नि के बीच लड़ाई-झगड़े भी खूब होते हैं, लेकिन ये लड़ाई झगड़े कई बार पारिवरिक कलह की वजह बन जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने पति को खुश रखना चाहती हैं तो कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखें. ऐसी कई बातें और आदते हैं जो पति को खुश कर सकती हैं. 


पति को प्रसन्न कैसे रखें


1- पति की पसंद नापसंद का ख्याल रखें- पति की पसंद और नापसंद का ख्याल रखें. किसी भी इंसान को अच्छा लगता है अगर कोई उनकी पसंद का ख्याल रखता है. अगर आप चाहती हैं कि रिश्ते में हमेशा प्यार बना रहे तो अपने पति की पसंद का ख्याल रखें. इससे लड़ाई-झगड़े कम होंगे. 


2- सास ससुर को प्यार दें- पति-पत्नि दोनों ये चाहते हैं कि वो एक दूसरे से ज्यादा उनके माता पिता का ख्याल रखें. लड़का और लड़की दोनों को ही ये बहुत अच्छा लगता है. इसलिए जो लड़कियां अपने सास ससुर की सेवा करती हैं उन्हें पति भी भरपूर प्यार करते हैं. इससे पति के मन में आपके लिए मानसम्मान बढ़ेगा. 


3- पति को सम्मान दें- पति पत्नी दोनों को एक दूसरे को सम्मान देना चाहिए. इससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है और पति भी हमेशा खुश रहता है. पति के साथ सम्मानजनक शब्दों का ही इस्तेमाल करें. पति की बात को सुनें और काटें नहीं. भले ही बाद में अपनी प्रतिक्रिया भी दें इससे झगड़े कम होंगे और प्यार बना रहेगा. 


4- पति की दूसरों से तुलना न करें- महिलाओं की आदत होती है दूसरों से तुलना करने की. अगर आप चाहती हैं कि रिश्ते में प्यार बना रहे तो अपने पति की तुलना किसी और महिला के पति से न करें. ये चीज आपके पति के दिल को चोट पंहुचा सकती है. इससे रिश्ते में तनाव और लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं. 


5- पति पर बिना वजह शक न करें- पति पत्नि की रिश्ता विश्वास का होता है. इसलिए बिना बात के पति पर शक न करें. इससे रिश्ते में दरार आने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आप विश्वास करेंगी तो पति भी उसे कायम रखने की कोशिश करेगा और एक खास बात मुश्किल वक्त में पति का साथ दें. इससे रिश्ता मजबूत बनेगा.