Skin Care: चांद की तरह चमकते चेहरे की रंगत पड़ सकती है फीकी, अगर नहीं रखेंगे इन बॉडी पार्ट्स का ख्याल
Beauty Tips: अगर आपको ओवरऑल ब्यूटीफुल और एलीगेंट दिखना है तो सिर्फ चेहरा ही नहीं बॉडी के कुछ और पार्ट को भी सुंदर बनायें. जानिए कौन सी लुक आपका पूरा इंप्रेशन बिगाड़ सकता है.
Personality Makeover Tips: कहा जाता है कि घर की साफ-सफाई बाथरूम से पता चलती है और एक लेडी की सुंदरता उसके पैरों से. हालांकि सबसे पहला इंप्रेशन चेहरे का पड़ता है लेकिन कुछ और बॉडी पार्ट हैं जिनकी खूबसूरती पर ध्यान ना दिया जाये तो वो आपकी पर्सनैलिटी को डाउन कर सकते हैं. चेहरे के साथ-साथ शरीर के कई दूसरे हिस्सों की खूबसूरती का भी ख्याल रखना जरूरी है ताकि आप सुंदर दिखें.
गर्दन ना हो काली- चेहरा चमकदार है लेकिन गर्दन पर गंदगी है या काली है तो समझ जायें कि आपको इस पर तुरंत काम करने की जरूरत है. सूट, साड़ी,टॉप या ड्रेस सबमें गर्दन साफ दिखती है इसलिए फेस के साथ हमेशा गर्दन को भी नीट एंड क्लीन रखें. गर्दन को साफ रखने के लिये रेगुलर स्क्रबिंग करें, मॉइश्चराइजर लगायें. मेकअप में गर्दन पर भी टच अप दें. चेहरे पर जो फेसपैक या दूसरी चीजें लगाती हैं तो गर्दन पर भी लगायें
दांतो की सफाई- सुंदर चमकते चेहरे पर अगर पीले या स्पॉटिंग वाले दांत हैं तो वो आपकी खूबसूरती को पूरा बिगाड़ देते हैं. पीले दांतों की सफाई अच्छी तरह करें और मुंह की स्मैल का भी ख्याल रखें.. खाने के बाद हमेशा रिंस करने की आदत डालें ताकि दांतों में कुछ फंसा ना रहे
हाथ पैर पर दें ध्यान- मेकअप वाला ब्यूटीफुल फेस लेकिन हाथ एकदम अलग स्किन टोन में हों या नेल्स गंदे और काले हैं, ठीक से नेलपेंट नहीं लगा तो समझ लीजिये आपका इंप्रेशन बिगड़ेगा ही. इसी तरह पैरों के नेल्स, एड़ी का भी पूरा ख्याल रखें. एडियां फटी ना हों, पैरों के नेल्स भी क्लीन और कटे हुए हों. इसके अलावा कुहनी और घुटने भी काले हैं और आपने ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें ये दिखते हैं तो इनको क्लीन रखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care: टोनर से त्वचा बनती है चमकदार, जानिए कब और कैसे लगाएं
ये भी पढ़ें: Hair Care: सिर में रहती है खुजली, हो सकती है ड्राई स्कैल्प की समस्या, अपनाएं ये घरेलू उपाय