Neem Soap : नीम में कई तरह के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं जो मॉनसून के दिनों में होने वाली समस्याओं से आपको दूर रख सकते हैं. ऐसे में मार्केट में नीम से तैयार कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं जो स्किन से संबंधी परेशानियों को दूर करने का दावा करते हैं. अगर आप भी नीम से तैयार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो घर पर इन प्रोडक्ट्स को तैयार करें, जी हां, घर पर आप नीम से कई तरह के प्रोडक्ट्स तैयार कर सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स में नीम का साबुन सबसे आम है, जो लगभग हर किसी के घरों में यूज किया जाता है. नीम का साबुन आप घर पर बहुत ही आसान तरीके से तैयार कर सकते हैँ. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि क्या है?
घर पर बनाएं नीम का साबुन
आवश्यक सामग्री
- नीम के कुछ पत्ते
- ग्लिसरीन का साबुन
- विटमिन-ई कैप्सुल
- पानी - जरूरत के अनुसार
- पेपर कप या छोटी सी कटोरी (इसके अलावा आप साबुन के सांचे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
विधि
- साबुन तैयार करने के लिए नीम की पत्तियों को अच्छे से धो लें.
- इसके बाद इन पत्तियों को धोकर मिक्सर ग्राइंडर में डालें. अब इसमें दो चम्मच पानी डालकर इसे अच्छे से ब्लेंड कर दें.
- तैयार पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें. अब इसमें ग्लिसरीन साबुन लें और इसे कई टुकड़ों में काट लें.
- इसके बाद एक कढ़ाई या पैन में पानी उबलने के लिए रखें. इसमें सभी साबुन डालकर इसे अच्छे से उबाल लें.
- जब साबुन पिघल जाए तो इसमें नीम का पेस्ट डाल लें. अब थोड़ी देर के लिए इसे उबालें.
- जब यह अच्छी तरह से मेल्ट हो जाए तो इसमें विटामिन ई कैप्सूल मिक्स कर लें.
- इसके बाद मेल्ट साबुन को एक सांचे में डालकर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- जब साबुन ठंडा हो जाए तो इसे सांचे से निकाल लें. लीजिए आपका साबुन तैयार है.
ये भी पढ़ें:
Weight Loss Tips: बैली फैट घटाना है तो पिएं ये ड्रिक्स, फिगर बन जाएगा शानदार