How to Comfort New Bride : आजकल शादियों का सीजन है और हर ओर शहनाइयां गूंज रही हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में बहू लाने वाली हैं तो आप जरूर सातवें आसमान पर होंगी क्योंकि घर में लक्ष्मी का आगमन हजारों खुशियां लेकर आता है. अगर आपके घर में भी नई-नवेली बहू आई है तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना है क्योंकि जब एक लड़की अपना घर छोड़कर आती है तो उसका असहज होना स्वाभाविक है. ऐसे में उनको कंफर्टेबल करना आपका काम है क्योंकि बहू तब ही घर में घुलती-मिलती है जब शुरुआत में उसकी जरूरतों का ख्याल रखा जाता है. 


जरूर दें उन्हें उनका प्राइवेट समय- 
जब भी कोई लड़की अपना घर छोड़कर आती है तो उसकी जिंदगी अचानक से बदल जाती है. उसका रहना-सहना सब बदलता है. ऐसे में समझें कि वो हर समय अगर बहू बनी रहेगी तो उसका थकना लाजमी है. उनको थोड़ी देर के लिए अकेला भी छोड़ें ताकि वो थोड़ा कंफर्टेबल फील कर सकें. प्राइवेसी हर कोई चाहता है, ऐसे में अपनी बहू को भी प्राइवेसी जरूर दें ताकि वो खुश होकर आपके घर में रह सकें. 


करियर के बीच कभी न आएं-
एक लड़की अपनी आधी जिंदगी पढ़ाई कर के करियर बनाने में लगा देती है. ऐसे में एक झटके में आप उसकी जिंदगी का फैसला नहीं कर सकते. वो शादी के बाद काम करना चाहती है या नहीं ये उसकी पसंद होनी चाहिए न कि आपकी. अगर आप उनके करियर को उनके ऊपर ही छोड़ देंगे तो यकीन मानिए आपकी ये बात उनके दिल में आपके लिए इज्जत को और भी बढ़ा देगी और आपकी बॉन्डिंग को स्ट्रांग करेगी.


घर वालों से बात करते समय छोड़ें अकेला-
कई बार कितनी ही परेशानियां होती हैं जो एक नई बहू अपने ससुरालवालों को नहीं बता पाती है. वो सिर्फ अपने घरवालों से ही अपनी कुछ परेशानियां डिस्कस कर सकती है. ऐसे में जब भी आपकी बहू अपने घरवालों से बात कर रही हो सामने से हट जाएं. इससे न सिर्फ वो अपने घरवालों से खुलकर अपनी बात कर सकेगी बल्कि आपके लिए भी उनका प्यार बढ़ जाएगा और फिर धीरे-धीरे कर के वो आपके घर में आराम से एडजस्ट कर जाएंगी. 


ये भी पढ़ें- Wedding Expenses : शादी के इन खर्चों को Note किया क्या ? आप ज़रूर भूले होंगे ये ज़रूरी Expenses


Wedding Advice : शादी के खर्चों को ऐसे कर सकते हैं Manage, कम पैसों में करिए शानदार शादी