Teenage Parenting: बच्चों को पालते समय हर इंसान यही चाहता है कि उनको अधिक से अधिक सुख सुविधाएं दी जाएं और उन पर जिम्मेदारियां कम डाली जाएं पर जिम्मेदारियों से बच्चों को दूर रखना कतई उचित नहीं है. बच्चे अगर अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो उन्हें जिम्मेदारियों को जरूर जानना चाहिए. इसके लिए पहला प्रयास बच्चों के मां-बाप को ही करना पड़ता है. वे परिवार से ही जिम्मेदारी सीखते हैं और थोड़ी स्कूल से भी सीख कर आते हैं. बच्चों की उम्र के अनुसार उनसे थोड़े थोड़े कार्य कराते रहना चाहिए, जिससे कि वे थोड़े जिम्मेदार हों अन्यथा काम सामने पड़े हों पर उनकी समझ में नहीं आता कि वह भी कुछ कर सकते हैं.
अपनी समस्याओं को बच्चों को बताएं
मां बाप को अपनी समस्याओं को भी बच्चों को बताना चाहिए. ऐसी समस्या नहीं बताएं जिससे उनके बाल मन पर बुरा असर पड़े परंतु छोटी-मोटी समस्याएं जिनमें कुछ सहयोग कर दे मदद कर सकते हों, वह जरूर बतानी चाहिए. समय की कमी या कोई शारीरिक कष्ट के कारण भी वे कोई काम ना कर पा रहे हो तो बेहिचक बच्चों से करने को कहें.
अपेक्षाएं निर्धारित करें
पेरेंट्स होने के नाते ये बात बिलकुल सही है कि आप अपने बच्चे से बिना किसी अपेक्षा के प्यार करते हैं. लेकिन छोटी-मोटी जिम्मेदारी बच्चे के लिए भी निर्धारित करें ताकि बच्चा उसे अपना जरूरी काम समझकर पूरा करे. ये बात सुनिश्चित करें कि बच्चे को ऐसी जिम्मेदारी ही सौंपे, जो उनके लिए करना मुमकिन हो.
विकल्पों की अनुमति दें
जीवन पूर्ण रूप से विकल्पों पर निर्भर होता है, इसलिए बच्चे को घर में होने वाले छोटे-बड़े निर्णय में शामिल करें और उसके द्वारा दिए गए विकल्पों और सुझावों के बारे में भी सोचें. जैसे- घर में कोई नया उपकरण खरीदना हो या छुट्टी पर कहीं बाहर घूमने जाना हो . इन सब बातों से बच्चे में जिम्मेदारी की भावना आती है.
भरोसा करें
भरोसा करना बहुत बड़ी चीज है लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं है. लेकिन बच्चे को सही-गलत फैसले का एहसास कराने के लिए उसपर भरोसा करें। अगर किशोर कहे कि वो आपके 5 साल के बच्चे की देखभाल कर सकते हैं, जब आप मूवी देखने जा रहे हों तो उसे ऐसा करने दें। आपका भरोसा बच्चे को जिम्मेदार बनाने के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा.
ये भी पढे़ं-
Health Care Tips: Hair Quality से पता चल जाती है ये बीमारियां, जानें कैसे
Health Care Tips: रोजाना इन चीजों का सेवन करने से नहीं बढ़ेगा Heart Attack का खतरा, जानें