What Makes A Girl Happy In A Relationship: अगर आपकी गर्लफ्रेंड, मंगेतर या पत्नी है, तो आपने उनके नखरे, गुस्सा और मिजाज को बदलते हुए कई बार देखा होगा. आप ये नहीं जान सकते कि आपका लेडी लक कब आपके ऊपर बरस जाए. कब आपकी प्रेमिका को आपकी किसी बात पर गुस्सा आ जाए. दरअसल महिलाओं को मूड स्विंग काफी होता है. ऐसे में कई बार उनकी नाराजगी को समझना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो बस कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप उनका एकदम शांत करवा सकते हैं. आप इन टिप्स को अपनाकर अपनी रूठी हुई पत्नी या गर्लफ्रेंड के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं. 


1- अपना ईगो साइड रखकर बात करें- आपकी पार्टनर के गुस्सा होने में भले ही आपकी कोई गलती न हो, लेकिन फिर भी आपको अपना ईगो साइड में रखकर ये पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि उसे क्या परेशान कर रहा है. भले ही आपकी गलती न हो फिर भी विनम्र रहें और उनके मन की बात जानें. इससे उन्हें अच्छा लगेगा और मन हल्का हो जाएगा.  
2- बिना सोचे समझे सॉरी बोल दें- बिना गलती के सॉरी बोलना ये मूलमंत्र है अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को मनाने का. हमेशा इसी नियम को मानकर चलेंगे तो जिंदगी भर आपकी लेडी लव हैप्पी रहेगी और आपको भी खुश रखेगी. भले ही आपकी गलती हो या न हो, सॉरी बोलने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे. हां इससे आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी.
3- जी भरकर उनकी सुनो- कभी-कभी आपको बस इतना करना होता है कि आपको लड़कियों की मन की सारी बातें बिना किसी अपने कमेंट के सिर्फ सुननी होती हैं. इससे उन्हें अच्छा महसूस होता है. भले ही आप अपना दिमाग काम पर लगाए रखें लेकिन कान उनकी बातों पर रखें. इससे समस्या का निपटारा आसानी से हो जाता है. हां ध्यान रखें आपको उनसे बहस नहीं करनी है. इससे उनके चेहरे पर स्माइल जरूर आ जाएगी. 
4- गले लगा लो- अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो गुस्सा दूर करने का एक आसान तरीका है कि अपनी पार्टनर को एक प्यारा सा हग दें. आप उन्हें किस भी कर सकते हैं. इससे उनके चेहरे पर स्माइल जरूर आ जाएगी. आपकी जादू की झप्पी से वो सारे परेशानियां भूल जाएंगी. 
5- उन्हें ट्रीट दें- वैसे कहा जाता है कि पुरुषों के दिल तक पहुंचने का जरिए अच्छा भोजन होता है, लकिन ये नियम महिलाओं पर भी लागू होता है. अगर आपकी पार्टनर गुस्सा है तो उसे कहीं अच्छी जगह लंच या डिनर पर ले जाएं. उनकी पसंद का खाना ऑर्डर करें. ऐसी जगह चुनें जहां पॉजिटिव वाइव्स हों. इससे उनका गुस्सा गायब हो जाएगा और वो खुश हो जाएंगी. 
6- कभी हंसाओ भी- कई बार लड़ाई-झगड़े या हुस्से को ह्यूमर से शांत किया जाता सकता है. हंसना और हंसाना किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है. ऐसे में आप आपनी प्रेमिका के साथ थोड़ा फनी बातें करें. कुछ फनी काम करें जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आए.


ये भी पढ़ें: Love Advice : रिश्ते की मजबूती के लिए पार्टनर के बनाएं अच्छी बॉन्डिंग, अपनाएं ये टिप्स