सुबह उठते ही सकारात्मक आदतों के साथ शुरुआत करने पर पूरा दिन बेहतर और सक्रिय गुजर सकता है. नकारात्मक आदतें दिन को बोझिल बना देती हैं. इसलिए सुबह की अच्छी शुरुआत दिन गुजारने का निर्धारण करती हैं. फिटनेस विशेषज्ञों के मुताबिक नकारात्मक आदतें सेहत के लिए नुकसानदेह हैं. अच्छी सेहत के लिए उनसे छुटकारा पाना बेहद जरूरी हो जाता है. 


नुकसानदेह ब्रेकफास्ट- सुबह के पहले भोजन ब्रेकफास्ट में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फाइबर युक्त होना चाहिए, जबकि मसालेदार भोजन से परहेज किया जाए. इस दौरान कैफीन युक्त पेय यानी चाय या कॉफी पर निर्भर रहना नुकसानदेह हो सकता है. ये ड्रिंक्स नींद से फौरन जगा तो देते हैं, लेकिन उसका सेहत पर प्रत्यक्ष असर होता है. मीठा और कैफीन युक्त ड्रिंक्स पीने के कारण युवाओं में भी डायबिटीज की समस्या तेजी से बढ़ रही है. सुबह के समय की बचत करने के लिए रात में किसी भी फल का जूस तैयार कर फ्रिज में रख दें और सुबह सबसे पहले पी लें. 


सफाई को नजरअंदाज करना- सुबह अलार्म बजने पर उसे आगे बढ़ाना या बंद कर दोबारा सो जाना ठीक नहीं है. ऐसा करने से ब्रेकफास्ट, तैयारी और साफ-सफाई का वक्त हाथों से चला जाता है और फिर देर से उठने पर जल्दी ऑफिस पहुंचना होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इससे आपके अंदर नकारात्मकता का एहसास पैदा होने लगता है. साफ लिबास न पहनने के कारण जब आप दूसरों को देखते हैं, तो हीन भावना घर कर आती है और उसके नतीजे में पूरा दिन आपका खराब होता है. सुबह उठकर नहाना और सफाई बेहद जरूरी है विशेषकर उनके लिए जो घर से बाहर जाते हैं. आपको दांत, नाखुन, नहाने और अच्छा लिबास चुनने का समय मिल जाता है. ये आदत आपके अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाती है और इस तरह आपका दिन सरकारात्मक और बेहतर गुजरेगा. 


दिन भर के काम की लिस्ट बनाएं- रात की नींद पूरी करने के बाद अपने काम की लिस्ट दिमाग में तैयार कर लें. आराम से सोचें कि आज आपके पास प्रमुख काम क्या है जिसे पूरा करना जरूरी है. उसी तरह, रात को सोने से 10 मिनट पहले दिन भर का हिसाब करें कि आज का दिन कैसा रहा और आनेवाले कल में क्या गलती नहीं दोहरानी है. 


उठते ही मोबाइल का इस्तेमाल न करें- सुबह जागते ही अपने मोबाइल पर न्यूज या सोशल मीडिया के इस्तेमाल से दूरी बनाएं क्योंकि नींद टूटने के फौरन बाद मोबाइल का इस्तेमाल दिमाग, आंखों की सेहत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. 


व्यायाम करें- कोशिश हो कि दिन का आगाज अच्छे और सेहतमंद व्यायाम से करें या फिर कम से कम 30 मिनट चहलकदमी करें. इस दौरान साथ में पसंदीदा म्यूजिक का आनंद भी आप उठा सकते हैं.


Corona के बाद मानसिक सेहत का ख्याल रखना भी है जरूरी, इन चीजों से हेल्दी रहेगा दिमाग


क्या आप अपनी याद्दाश्त को बढ़ाना चाहते हैं? जानिए ये हैं दिमाग तेज करने वाली डाइट