Home Made Hair Dye: बिना मेहनत सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं नैचरल हेयर डाई... बंद होगा बालों का सफेद होना
Grey Hair: सफेद बालों को फिर काला करने के लिए और नए बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आप यहां बताए गए तरीके से घर पर ही नैचरल हेयर डाई बनाएं. ये पूरी तरह सेफ और इफेक्टिव होती है...
![Home Made Hair Dye: बिना मेहनत सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं नैचरल हेयर डाई... बंद होगा बालों का सफेद होना how to make your grey hair black naturally at home with herbal products home made dye Home Made Hair Dye: बिना मेहनत सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं नैचरल हेयर डाई... बंद होगा बालों का सफेद होना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/7496b2c1e3a31abf781815a3f94d75df1681577967336352_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hair Care Tips: बाल सफेद होना एक बड़ी समस्या है, खासतौर पर जब कम उम्र में ही बाल ग्रे होने लगते हैं तो यंगस्टर्स इसे लेकर अधिक परेशान हो जाते हैं. ऐसा होना सामान्य भी है क्योंकि बालों का असर पूरे लुक्स पर पड़ता है और कई ऐसे फील्ड्स हैं जिनमें लुक्स बहुत अधिक मैटर करते हैं. वैसे भी उम्र से पहले बूढ़ा दिखना कोई नहीं चाहता इसलिए आपको ऐसे तरीके जरूर पता होने चाहिए जिनके जरिए आप अपने सफेद होते बालों को फिर से काला कर सकें और नए बालों को सफेद होने से रोक सकें. हालांकि इसके लिए ज्यादातर लोग बालों पर डाई लगाना पसंद करते हैं. लेकिन मार्केट में मिलने वाली डाई बालों को नुकसान भी पहुंचाती हैं और अधिक मात्रा में बालों को सफेद भी कर सकती हैं. इसलिए यहां आपको नैचरल डाई बनाने और लगाने की विधि बताई जा रही है...
घर में हेयर डाई कैसे बनाएं?
नैचरल चीजों के साथ बहुत आराम से आप सिर्फ 10 मिनट में घर में ही हेयर डाई बना सकते हैं. इसके लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता है...
- 1 चम्मच नीम पाउडर
- 1 चम्मच मेहंदी पाउडर
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 2 चम्मच कलौंजी यानी प्याज के बीज
- 1 चम्मच आंवला
- 1 लोहे की कड़ाही
- 1 गिलास पानी
नैचरल हेयर डाई बनाने की विधि
- सबसे पहले लोहे की कड़ाही में कलौंजी यानी प्याज के बीजों को भून लें. इसके लिए किसी चिकनाई का यूज नहीं करना है, सिंपल रोस्ट करें. अब इन भुने हुए बीजों को पीसकर पाउडर बना लें.
- अब कड़ाही को धीमी आंच पर गर्म करें और इसमें एक-एक करके ये सभी चीजें यानी कलौंजी का पाउडर, आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर, कॉफी पाउडर इत्यादि डाल दें और एक गिलास पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करके धीमी आंच पर पकाते रहें.
- आपको ये मिक्स 10 से 15 मिनट तक ही पकाना है, जब तक कि ये लूज पेस्ट के रूप में तैयार ना हो जाए. यानी ऐसा पेस्ट जिसे आप आराम से डाई की तरह बालों पर लगा सकें और ये टपके भी नहीं या बहकर चेहरे पर ना आए.
घरेलू डाई लगाने की विधि
- घर पर तैयार की गई इस डाई को आपको सप्ताह में एक बार लगाना है.
- आप इसे रेग्युलर डाई या मार्केट वाली डाई की तरह ही बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट बाद धो लें.
- ये आपके बालों के लिए ना सिर्फ हेयर डाई का काम करेती है बल्कि हेयर मास्क का काम भी करती है. यानी आपके बालों को काला रखने के साथ ही इन्हें प्राकृतिक गुणों का पोषण देखर मोटा और घना भी बनाती है.
- इससे आपके बाल कम झड़ेंगे और हेल्दी तथा शाइनी बने रहेंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि ये 15 लक्षण हैं ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत... इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)