How Backcombing Affect Your Hair: बालों को घना दिखाने के लिए बैककॉम्बिंग का उपयोग सर्दी के मौसम में सबसे अधिक किया जाता है. क्योंकि सर्द हवाओं के कारण बाल जल्दी ही रूखे हो जाते हैं और बेजान दिखने लगते हैं. इसके साथ ही रजाई और कंबल में सोने से भी बालों में रूखापन बढ़ता है. क्योंकि इनके रेशे भी बालों की नमी सोखते हैं. ऐसे में बालों को घना दिखाने का सबसे आसान तरीका होता है बैक कॉम्बिंग. यानी अपने बालों में उल्टी कंघी करना. ऐसा करने से बाल घने दिखाई पड़ते हैं और आपको अच्छा लुक मिलता है. लेकिन ऐसा करने से आपके सिर के बाल कम हो सकते हैं, जानिए क्यों.
बैक कॉम्बिंग के नुकसान
- बालों में उल्टी कंघी करने से बालों को फुलर लुक इसलिए मिलता है क्योंकि हेयर क्यूटिकिल थोड़ी ऊपर उठ जाती है. लेकिन जब आप बार-बार अपने बालों में उल्टी कंघी करते हैं और हर दिन ऐसा करते हैं तो इससे बालों जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बालों का झड़ना बढ़ जाता है.
- क्योंकि बार-बार बैक कॉम्बिंग करने से आपके सिर की त्वचा के वे छिद्र जिनमें बालों की जड़ें मजबूती से जुड़ी रहती हैं, लूज हो जाते हैं और इससे बालों का गिरना बढ़ जाता है. यदि आप बैक कॉम्बिंग करना बंद नहीं करते हैं तो बालों के बीच गैप तेजी से बढ़ने लगता है और बाल हल्के हो जाते हैं.
बैक कॉम्बिंग से क्यों डैमेज होते हैं बाल?
- बालों की बनावट बैक कॉम्बिंग के लिए नहीं है. इसलिए जब आप बालों के नेचर के अगेंस्ट जाकर बैक कॉम्बिंग करते हैं तो बालों में नोट्स यानी गांठें बहुत जल्दी बनने लगती हैं, जो बालों के टूटने यानी डैमेज होने की वजह बनती हैं.
- साथ ही बैक कॉम्बिंग करने से बनी गांठों के चलते बालों में स्प्लिट ऐंड्स की समस्या भी बहुत अधिक बढ़ जाती है, जो हेयर ग्रोथ को बुरी तरह प्रभावित करती है.
- बैक कॉम्बिंग ट्रैक्शन एलोपेसिया का कारण भी बन जाती है. यानी ऐसा गंजापन जो बालों में अधिक खिंचाव के कारण पनपा हो. इसलिए बैक कॉम्बिंग कभी-कभी हेयर स्टाइलिंग के लिए तो ठीक है लेकिन आप इसे डेली लाइफ का हिस्सा ना बनाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बाल बनेंगे मोटे और घने, विंटर डायट में जरूर शामिल करें ये सुपर फूड्स