Hair Thickness: लगातार घट रहा है बालों का वॉल्यूम और सता रही है इनके पतले होने की चिंता तो अपनाएं ये उपाय
Balo ko mota kare: पतले होते बालों का आसान इलाज है ये घरेलू हेयर मास्क. पूरी तरह हर्बल और सुरक्षित होने के साथ ही ये आपके बालों पर पहली ही बार से असर दिखाना शुरू कर देते हैं. जानें लगाने की विधि.
Improve Hair Thickness: बाल अगर पतले होने लगे तो कितने भी घने क्यों न हों, बेजान ही नजर आते हैं. अगर महिलाओं के बाल पतले होने लगें तो लंबे होने के बाद भी आकर्षक नहीं दिखते हैं. आमतौर पर अपनी किसी भी ब्यूटी प्रॉब्लम के लिए हम फटाफट समाधान चाहते हैं और इसके लिए मार्केट में उपलब्ध विकल्पों पर विचार करते हैं. हम यहां आपके लिए बालों को मोटा बनाने के तीन ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिनका असर आपको पहली बार से ही दिखना शुरू हो जाएगा...
इन घरेलू चीजों से मोटे होंगे बाल
- सरसों का तेल
- मेहंदी
- दही
- अपने बालों की लंबाई को ध्यान में रखते हुए आप मेहंदी को में घोलकर पेस्ट तैयार करें.
- अब इस पेस्ट में 2 से 3 चम्मच सरसों का तेल मिला दें.
- तैयार हेयर मास्क को 40 से 45 मिनट के लिए बालों में लगा लें.
- अब ताजे पानी से बाल धो लें और जब बाल अच्छी तरह सूख जाएं तो इनमें सरसों तेल की मालिश कर लें.
- अगले दिन सुबह अपने बालों में शैंपू करें. यह विधि आप महीने में दो बार अपनाएं.
बालों को मोटा बनाने वाला हेयर मास्क
- अंडा
- मेहंदी
- कॉफी पाउडर
- बालों के हिसाब से मेहंदी पाउडर को अंडे और पानी के साथ फेंटकर पेस्ट बना लें.
- मेहंदी में अंडे का सिर्फ सफेद भाग मिलाना है, पीला भाग निकालकर अलग कर दें.
- आपके बाल लंबे हैं तो मेहंदी में दो अंडे का सफेद भाग मिलाएं.
- अब एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं और पेस्ट तैयार करें.
- तैयार हेयर मास्क को 40 मिनट के लिए बालों में लगाएं और फिर ताजे पानी से शैंपू कर लें.
- बाल सूखने के बाद सरसों तेल से बालों में मालिश करें और 30 मिनट बाद या अगली सुबह फिर से शैंपू कर लें.
- अपने बालों में बढ़ा हुआ वॉल्यूम आपको साफ नजर आएगा. यह विधि महीने में दो बार करें. बाल जल्दी मोटे होंगे.
- इसके बाद आप महीने में एक बार इस विधि को अपनाएं. यदि अपने बालों में हिना का रंग नहीं चाहते हैं तो सिर्फ 25 से 30 मिनट के लिए हिना लगाएं.
केले के इस हेयर मास्क से बढ़ेगी बालों की मोटाई
- सबसे पहले आप 1 बड़ा केला आधा कप कच्चे दूध के साथ फेंट लें. चाहें तो मिक्सी में भी पीस सकते हैं.
- अब इसमें मेहंदी पाउडर और एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर 10 मिनट के लिए रख दें.
- अब इस तैयार हेयर मास्क को अपने बालों में लगाएं और 40 मिनट बाद शैंपू कर लें.
- यह हेयर मास्क महीने में दो बार लगाएं और फिर जब बाल आपके मनमुताबिक मोटे हो जाएं तो आप इसे महीने में एक बार लगाएं.
- ऐसा करने से बालों पर मेहंदी का रंग भी नहीं चढ़ेगा और बालों की नैचरल मोटाई भी बनी रहेगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: काली नागिन की तरह लहराएंगी आपकी जुल्फें, ये आयुर्वेदिक चीजें लगाकर बंद करें बालों का झड़ना
यह भी पढ़ें: ये है हिना खान की ग्लोइंग स्किन का राज, अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खा