Husband Wife Relationship: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास की डोर से बंधा होता है (Love Life Tips). इस रिश्ते में कोई फॉर्मेलिटी नहीं होती और कोई दिखावा नहीं होता. यह रिश्ता चल ही तब पाता है, जब दोनों एक-दूसरे के साथ वैसे ही रहें, जैसे वे वास्तव में हैं. क्योंकि दिखावटीपन इस रिश्ते में एक ना एक दिन सामने आ ही जाता है. ऐसी स्थिति बहुत बुरी होती है. क्योंकि दूसरा पार्टनर अपने आपको ठगा हुआ महसूस करने लगता है (Tips for happy love life) . 


महिलाओं के बारे में माना जाता है कि ये बहुत भावुक होती हैं. हालांकि सच यह है कि इनकी भावनाएं ही इनकी सबसे बड़ी ताकत होती हैं. यही कारण है कि एक महिला पूरे परिवार को बांधकर भी रख सकती है और बिखेर भी सकती है. हर समझदार कपल चाहता है कि उनका रिश्ता बना रहे और परिवार संवरा रहे. ऐसे में सिर्फ पत्नी पर ही सब निर्भर नहीं करता है. बल्कि पति पर भी उतनी ही जिम्मेदारी होती है. 


आपकी पत्नी चाहे प्रोफेशनल है या होम-मेकर, महिलाओं पर रिश्ते-नाते और सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने का अतिरिक्त भार होता ही है. ऐसे में ये हर तरह से पूरी मेहतन करती हैं. अपने घर, परिवार, रिश्तों, पास-पड़ोस और बच्चों के प्रति अपने दायित्व निभाने की. ऐसे में यदि पति अपनी पत्नी के प्रति आभार प्रकट ना करे, उसकी मेहनत के लिए उसके कामों के लिए उसकी सराहना ना करे तो पत्नी खुद को इग्नॉर फील करने लगती है.


कोई महिला रिश्ता क्यों तोड़ती है?


तलाक और ब्रेकअप के जितने भी केस आप देखेंगे उनमें सबसे कॉमन बात होती है कि महिलाएं खुद को अंडर वैल्यू फील करती हैं. यानी उन्हें लगता है कि जितना वो अपने परिवार और रिश्ते में इंवेस्ट कर रही हैं, उसके बदल में उन्हें परिवार में वो सम्मान और स्थान नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए. यह बात आज की लड़कियां तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती हैं.


हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि डिवॉर्स और ब्रेकअप के केस में हमेशा सारी गलती लड़के की ही होती है. कई रिश्ते केवल लड़कियों की गलती के कारण बर्बाद होते हैं. लेकिन यदि बहुतायत की बात करें तो आज की महिलाएं खुद को नजरअंदाज करना, परिवार में वैल्यू ना मिलना, उनकी बात ना सुना जाना, उनकी मेहनत के लिए प्यार और प्रोत्साहन ना मिलना जैसी बातों को हल्के में नहीं लेती हैं. इसलिए यदि आपकी पत्नी या पार्टनर आपके प्रति अपने सभी दायित्वों को निभा रही है तो समय-समय पर उसे यह अहसास कराना कि आप उनकी मेहनत और समर्पण की वैल्यू करते हैं, यह बहुत जरूरी है. ऐसा करने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे बल्कि आपके रिश्ते गहराई और आपसी जुड़ाव बढ़ जाएगा. 


रिश्ता टूटने से पहले मिलते हैं ये संकेत



  • कोई भी महिला जब किसी रिश्ते से बाहर आना चाहती है, खासतौर पर लव-लाइफ से जुड़े मामले में. तब वह सबसे पहले बातचीत करना कम कर देती है.

  • वह आपसे शिकायतें करना बंद कर देती है.

  • वह आपसे कोई डिमांड नहीं करती.

  • आपकी जिस बात पर उसे पहले बहुत गुस्सा आता था या बहुत प्यार आता था, अब वो उसे इग्नॉर करने लगती है.


ऐसी स्थिति में महिला बहुत अकेलापन महसूस करती है और इस कारण ये सब करती है. ऐसे में उसे आपका साथ चाहिए होता है, प्यार चाहिए होता है. यदि आप समय से इन संकेतों को समझकर स्थिति संभाल लेंगे तो आपका रिश्ता टूटने से बच जाएगा.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार और टिप्स  पर अमल करने से पहले रिलेशनशिप काउंसलर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: रिश्ते में जहर घोलती है ऐसी खामोशी, अनकही बातें बढ़ा सकती हैं दूरी


यह भी पढ़ें: इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं