पत्नी जीवन की वो साथी होती है जो आपके सुख-दुख, अच्छे-बुरे सब में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है. ज़िंदगी में अच्छी जीवनसाथी आपका जीवन खुशियों से भर देती है और बहुत ज़रूरी होता है कि इस रिश्ते की मधुरता बनी रहे और ज़ाहिर सी बात है कि रिश्ते को हमेशा ऐसा ही बनाए रखने के लिए आपकी कोशिशें बहुत ज़रूरी होती हैं तो आज हम आपको बताएंगे वो तरीके जिनसे आप हमेशा अपनी पत्नी को खुश रख सकते हैं और हमेशा अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को खुशनुमा बनाए रख सकते हैं. 


समय-समय पर करें पत्नी की तारीफ- 
एक पत्नी आपसे ज़्यादा कुछ नहीं चाहती.वो छोटी-छोटी चीज़ों में ही खुश हो जाती है और अगर आप उनके पीछे से निकलते हुए धीरे से उनके कान में कह दें कि, 'सुनो!आज बहुत सुंदर लग रही हो' तो क्या ही कहने. फिर देखिए आपकी पत्नी आपसे पूरा दिन कितना खुश रहती है और पूरे दिन उनका चेहरा खिला-खिला रहता है तो ऐसे में समय-समय पर उनकी तारीफ करते रहें ताकि आपका रिश्ता महकता रहे. 


समय सबसे बड़ा तोहफा- 
अगर आप अपनी पत्नी को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो हम बताते हैं सबसे कीमती तोहफा. आप उन्हें अपना समय दीजिए क्योंकि आपकी पत्नी के लिए सोना-चांदी, हीरे-मोती कुछ भी काम नहीं आएगा अगर आप उन्हें अपना वक्त नहीं दे पा रहे. ऐसे में वक्त की ज़रूरत को समझिए और अपनी पत्नी को तोहफे के तौर पर अपना वक्त दीजिए फिर देखिए वो इस तोहफे को पाकर कितना खुश रहती हैं. 


डिनर पर ले जाने का खयाल आया क्या ? 
याद कीजिए वो शादी से पहले का वक्त जब आप अपनी पत्नी को समय-समय पर डिनर या लंच पर ले जाया करते थे, उनके चेहरे की चमक बता दिया करती थी कि इस क्वालिटी टाइम से वो कितनी ज़्यादा खुश हैं तो बस वक्त का पहिया वापस से घुमाने का समय आ गया है. एक बार फिर से शादी के बाद, शादी से पहले के वक्त को दुबारा जीने की कोशिश करिए और अपनी जीवनसंगिनी को डिनर डेट पर ले जाइए और फिर देखिए रिश्ते में कैसे नयापन लौट आता है. 


दिलाइए एहसास कि आप ज़िंदगी के हर मोड़ पर हैं साथ- 
आपको हमेशा इस बात को अपने ज़हन में रखना है कि आपकी पत्नी सिर्फ और सिर्फ आपके लिए अपना घर, अपने रिश्तेदार सब छोड़ कर आई हैं और सिर्फ आपसे ही उन्हें सारी उम्मीदे हैं तो ऐसे में उनकी उम्मीदों पर खरे उतरिए और ज़िंदगी के हर मोड़ पर चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहिए.यकीन मानिए आपका रिश्ता भी चट्टान की ही तरह पक्का हो जाएगा. 


ये भी पढ़े - Relationship Advice: शादी के एक साल तक इसलिए परेशान रहता है नवविवाहित जोड़ा, ये होती है वजह




" target="_blank">


Relationship Advice: शादी के एक साल तक इसलिए परेशान रहता है नवविवाहित जोड़ा, ये होती है वजह