आजकल क्रिसमस की खुशी में बच्चे बहुत उत्साहित हैं. इनकी अपनी कई प्लानिंग और डिमांड्स हैं, जो ये अपने पैरंट्स से पूरी कराना चाहते हैं. आखिर बच्चों को थोड़े ही कोरोना के नए वेरिऐंट ओमीक्रॉन की गंभीरता का पता है! ये तो हमें ही इन्हें समझाना होगा. साथ ही इनकी खुशी और सालभर के त्यौहार का मान रखते हुए क्रिसमस पार्टी भी करनी है.अगर आप भी अपने बच्चों की क्रिसमस ईव पर बाहर ले जाने की जिद से इस उलझन में हैं कि आखिर क्या करें? तो हम आपके लिए घर में ही सेफ क्रिसमस पार्टी मनाने के कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं.
सबसे पहले बच्चे से बात करें
आजकल सभी कपल के एक या दो बच्चे होते हैं. ऐसे में फेस्टिव माहौल में बाहर की भीड़ और चकाचौंध बच्चों को आकर्षित करती है. फिर वे टीवी पर भी सजे-धजे बाजार और पार्टीज की खबरें देखते हैं तो बाहर जाने के लिए मचल उठते हैं. लेकिन आप बच्चों से बात करेंगे तो वे आपकी बात जरूर समझेंगे.
पिछले लगभग दो साल से बच्चे घरों में बंद हैं और अब कोरोना के बारे में काफी कुछ समझते हैं. इसके नए वेरिऐंट ओमीक्रॉन और इसकी गंभीरता के बारे में बच्चों को बताएं. साथ ही उन्हें प्यार से समझाएं कि बाहर जाना आपके लिए और उनके लिए कितना अधिक खतरनाक हो सकता है. ध्यान रखें, हमारा मकसद बच्चों को डराना नहीं बल्कि जागरूक करना है. इसलिए उनसे बात करते समय शब्दों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करें साथ ही उनके साथ मिलकर घर में क्रिसमस पार्टी करने की प्लानिंग करें.
ऐसे करें घर में क्रिसमस पार्टी की तैयारी
आप बच्चों को क्रिसमस पार्टी के लिए क्रिसमस-ट्री बनाने का टास्क दे सकते हैं. उन्हें चार्ट पेपर और जरूरी एक्सेसरीज, प्रॉम्स जैसे सामान लाकर दें. साथ ही इस ट्री को बनाने में खुद भी उनकी हेल्प करें और पूरी ऐक्टिविटी में इनवॉल्व रहें.
आप चाहें तो बच्चों के लिए बाजार से क्रिसमस ट्री ला सकते हैं और उन्हें इस ट्री को डेकोरेट करने का टास्क दे सकते हैं. बच्चों को इस तरह के काम बहुत पसंद आते हैं. साथ ही इससे उनकी क्रिऐटिविटी भी बढ़ती है.
बजट के अनुसार लाएं गिफ्ट्स
बच्चों को गिफ्ट्स बहुत पसंद होते हैं. क्रिसमस पर तो हर बच्चे को गिफ्ट पाने की चाहत होती है. ऐसे में आप उनकी जरूरत के अनुसार ऐसे गिफ्ट्स लेकर आएं, जो आपके बजट पर भारी भी ना पड़ें और बच्चों के काम भी आएं.
हममें से ज्यादातर लोग बच्चों को नासमझ मानने की भूल करते हैं. आप ऐसा ना करें और कम पैसे खर्च करने, जरूरत की ही चीजें खरीदने और सेविंग करने जैसी जरूरी बातें भी बच्चे को फेस्टिव शॉपिंग के दौरान समजाएं. बच्चों को प्यार से ये सब बातें बताएंगे तो उनकी समझ में जरूर आएंगी.
पार्टी के बहाने दें वायरस से बचने के टिप्स
आप चाहें तो अपने बच्चों के साथ ही पड़ोस के बच्चों को भी पार्टी का हिस्सा बना सकते हैं. सभी बच्चों के लिए क्रिसमस कैप लाएं. ये आपके बजट में आ जाएंगी और इस छोटे से खर्च से आपके बच्चों की खुशी भी दोगुनी हो जाएगी.
इस पार्टी के दौरान केक काटने से पहले बच्चों को हाथ धोने, हाथ सैनिटाइज करने की इंपॉर्टेंस समझाएं. उन्हें ऐसा करने के लिए कहें, साथ ही उनके सामने पहले खुद आप ऐसा करें. ताकि बच्चों को आपसे इंस्पिरेशन मिले.
फनी गेम्स का आयोजन
उछल-कूद के बिना बच्चों के लिए पार्टी अधूरी होती है. इसलिए आप अपने पास उपलब्ध स्पेस के अनुसार, बच्चों के लिए कुछ गेम्स जरूर प्लान करें.
आप चाहें तो कुछ ऐसे गानों का चुनाव करें, जिन पर बच्चे डांस करना पसंद करते हैं. पार्टी के दौरान इन गानों को प्ले करें और बच्चों को डांस करने के लिए कहें. इससे वे फिजिकली भी ऐक्टिव होंगे और एक-दूसरे के साथ डांस करना खूब इंजॉय भी करेंगे.
आप चाहें तो डांस के बाद बच्चों को कुछ क्यूट से तोहफे दे सकते हैं. जैसे, कलर बुक, कलर्स या कुछ छोट-छोटे खिलौने. पार्टी शुरू होने से पहले और पार्टी ओवर होने के बाद बच्चों को मैरी क्रिसमस जरूर कहें.