Benefits Of Giloy: गिलोय पौधे को इसके गुणों की वजह से आयुर्वेद में इसे अमृत के समान माना जाता है. गिलोय का काढ़ा पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. गिलोय को आप चाय के रूप में सिर्फ पानी में उबालकर भी पी सकते हैं. इससे सर्दी-जुकाम की समस्या दूर हो जाती है. शरीर को बीमारियों से बचाने के अलावा इसका एक बड़ा फायदा है कि इसे आसानी से कहीं भी लगा सकते हैं. ये पौधा लगने के बाद भी बेहद खूबसूरत दिखता है


गिलोय लगाना सबसे आसान
गर्मी में ऐसा पौधा लगाना है जिसका रख-रखाव कम हो और घर में लगा हुआ सुंदर दिखे तो गिलोय से बेहतर कुछ नहीं. इस पौधे की बस एक स्टिक किसी गमले या जमीन में लगा दें और उसके बाद कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं. गिलोय की जड़ ही नहीं बल्कि स्टिक भी बढ़ जाती है और उस पर बेहद सुंदर पत्ते आते हैं. ये पौधा बेल की शेप में बढ़ता है


गिलोय से बढ़ाए घर की ब्यूटी
स्टिक से निकलने वाले पत्ते पान की आकार के होते हैं. ये बेल की तरह बढ़ते हैं और जमीन या किसी भी जगह हो फैल जाती है. गिलोय की बेल के पत्ते काफी हरे होते हैं और देखने में काफी सुंदर दिखते हैं. खास बात ये है कि इस बेल को बहुत रख-रखाव की जरूरत नहीं रहती है.  गिलोय के इस पौधे को बालकनी या बेडरूम में भी रख सकते हैं. ये बेल बिल्कुल मनी प्लांट के जैसे दिखती है. 


गिलोय दूर करता है नेगेटिविटी
घर में सुबह जगने पर बेहद हरा-भरा कोई पौधा या बेल दिखे तो मन खुश हो जाता है. ये गिलोय भी बेहद सुंदर बेल जैसा पौधा है जिसे देखकर पॉजिटिव एनर्जी आती है. गिलोय का पौधा घर की नेगेटिविटी को भी दूर करता है. इस पौधे की अच्छी बात ये है कि इसे इंडोर-आउटडोर कहीं भी लगा सकते हैं.


अमृत है ये पौधा
गिलोय के फायदे इतने ज्यादा है जिसकी वजह से इस पौधे को बहुत उपयोगी माना जाता है. गिलोय स्टिक पानी में उबालकर पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है और सर्दी- खांसी और बुखार में आराम मिलता है. गिलोय से कोरोना में भी आराम मिलता है. गिलोय का काढ़ा बना सकते हैं, इसकी पत्तियां चबा सकते हैं और साथ ही इसका जूस भी बना सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Parenting Tips: दाल और सब्जी नहीं खाता बच्चा, इन चीजों से पूरी करें प्रोटीन की कमी