इनवर्टर बैटरी में धमाका एक गंभीर खतरा है. जिससे काफी ज्यादा खतरनाक नुकसान हो सकता है. यह अक्सर कुछ गलतियों और लापरवाही के कारण होता है. हम यहां पर कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र करेंगे जो इनवर्टर की बैटरी में धमाका का कारण बन सकती है.
आज के टाइम में ज्यादातर घरों में इनवर्टर का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर गर्मियों के दिनों बिजली बैकअप के लिए इनवर्टर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थोड़ी सी लापरवाही जान की दुश्मन बन सकती है. ऐसा कई बार सुनने को मिलता है तो इनवर्टर में धमाका होने से आसपास के लोग जख्मी हो गए.
इनवर्टर को बहुत ज्यादा चार्ज न करें
इनवर्टर बैटरी को बहुत ज्यादा चार्ज करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में फटने का खतरा रहता है. हमेशा जब भी चार्ज करें तो बैटरी मेकर के बताए चार्जिंग करने के तरीके का ही इस्तेमाल करें. साथ ही अच्छा चार्ज कंट्रोलर का इस्तेमाल करें.
लिक्विड बैटरी वाटर लेवल लो रखें
अगर आपकी बैटरी पानी पर चलती है तो उसमें पानी का लेवल चेक करते रहें. पानी का लेवल चेक करते रहना चाहिए. क्योंकि इससे बैटरी की प्लेटें खुली रह सकती हैं. जिसके कारण बैटरी के अंदर गर्मी बढ़ सकती है और यह ब्लास्ट भी हो सकता है.
बैटरी को हाई टेम्प्रेचर में न रखें
बैटरी को कभी भी सीधा धूप या गर्मी में न रखें. हाई टेंपरेचर की बैटरी ओवरहीट होने का कारण ब्लास्ट भी हो सकती है.
बैटरी की साफ -सफाई करते वक्त लापरवाही न बरतें
बैटरी टर्मिवस पर जंग या गंदगी जमा होने से शॉर्ट सर्किट का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए समय-समय पर बैटरी की सफाई करते रहें. बैटरी टर्मिनल्स पर पेट्रोलियम जेली या दूसरे लुब्रिकेंट लगाकर ही साफ करें.
बैटरी को सेफ प्लेस पर रखें
बैटरी को ऐसी जगह पर रखें जहां पर हवा आता जाता हो. अगर बैटरी गैस छोड़ती है तो यह बंद जगह पर जमा हो सकती है. यह ब्लास्ट होने का कारण बन सकती है. गलत तरीके से वायरिंग के कारण भी बैटरी ब्लास्ट हो सकती है. इस दौरान अच्छी क्वालिटी और केबल्स का ही इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: मच्छरों ने मुश्किल कर दिया है जीना तो घर में रख लीजिए यह घास, एक भी मच्छर नहीं फटकेगा पास