Lifestyle Tips: इस तरह करें अपनी कीमती ज्वैलरी की देखभाल, कभी खराब नहीं होगी
Fashion Tips: अगर आपको कीमती ज्वैलरी खरीदने और पहनने का शौक है तो उन्हें इस तरह संभालकर रखें. इससे आपकी ज्वैलरी लंबे समय तक सुरक्षित और चमकदार बनी रहेगी.
How To Clean Artificial Jewelry: आजकल आर्टीफिशियल ज्वैलरी पहनने का बहुत क्रेज है. ज्वैलरी न सिर्फ खूबसूरती में चार-चांद लगाती है बल्कि आपके को इनहेंस भी करती है. आपको मार्केट में अपनी पसंद की एक से एक शानदार आर्टिफिशियल ज्वैलरी मिल जाएगी. हालांकि सही रख-रखाव न करने पर ये ज्वैलरी काली पड़ जाती है. कई बार पुरानी होने पर ज्वैलरी की चमक फीकी होने लगती है. ऐसे में आपको अपनी कीमती ज्वैलरी को संभालकर रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आपकी ज्वैलरी खराब भी नहीं होगी और चमक एकदम नए जैसी बनी रहेगी.
आर्टिफिशियल ज्वैलरी को कैसे संभालकर रखें
1- ज्वैलरी कई तरह की होती है. ऐसे में सभी ज्वैलरी को अलग-अलग रखें.
2- चांदी की ज्वैलरी को एक साथ रखें. जो नाजुक ज्वैलरी को अलग और कॉस्ट्यूम ज्वैलरी को एक तरफ रखें.
3- एक जैसे मटेरियल वाली ज्वैलरी को एक साथ रखें. इससे ज्वैलरी ठीक रहेगी.
4- ज्वैलरी को रखने से पहले अच्छी तरह पोछ लें और साफ करके रखें.
5- कई बार ज्वैलरी पर पानी या कुछ लगा रह जाता हैं ऐसे में गंदगी ज्वैलरी से जाकर चिपक जाती है और ज्वैलरी काली पड़ जाती है. इसलिए हमेशा ज्वैलरी को क्लीन करके और सुखाकर रखें.
6- ज्वैलरी को साफ करने के लिए 1 कटोरे में 2 चम्मच डिश वॉशर लें और उसमें हल्का गुनगुना पानी डालकर घोल बना लें.
7- इस घोल में ज्वैलरी डाल दें फिर किसी मुलायम कपड़ से उसे अच्छे तरीके से साफ कर लें.
8- ज्वैलरी और पतली ज्वैलरी को अलग रखें. ऐसी ज्वैलरी को किसी पॉलिथिन में डालकर रखें. हैवी और मोटी ज्वैलरी को किसी बॉक्स में करके रखें.
9- ज्वैलरी को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न पड़े. धूप से ज्वैलरी ख़राब होने की संभावना बढ़ जाती है.
10- ज्वैलरी को किसी थैली में अच्छे से बांध कर रखें ताकि उसे हवा न लग पाए. हवा लगने से यह ख़राब हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Hair Care: बालों के लिए वरदान हैं ये 5 चीजें, लगाते ही बाल हो जाएंगे एकदम सिल्की