रिलेशनशिप में जाने से पहले पार्टनर के बारे में जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है पछताना
अगर आप किसी लड़की को बहुत पसंद करते हैं और उनके साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो प्रपोज करने से पहले उसके बारे में कुछ बातें जरूर जान लें वरना पछताना पड़ सकता है.
![रिलेशनशिप में जाने से पहले पार्टनर के बारे में जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है पछताना how to propose to a woman things to keep in mind relationship tips रिलेशनशिप में जाने से पहले पार्टनर के बारे में जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है पछताना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/72f5d9c593dfdcc78d9eb23194421ca0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप किसी को दिल ही दिल चाहते हैं तो उससे अपने जज्बात बयां करने के इंतजार में रहते हैं. वो समझ नहीं पाते हैं कि आखिर अपने दिल का हाल कब और कैसे बताया जाए. अगर आप किसी लड़की को बहुत पसंद करते हैं और उनके साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो प्रपोज करने से पहले उसके बारे में कुछ बातें जरूर जान लें वरना पछताना पड़ सकता है.
नजरिया जानने की कोशिश करें- लड़की को प्रपोज करने से पहले आपको उसके बारे कुछ बातें जान लेना बेहद जरूरी है. अपनी फीलिंग बताने से पहले उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें. चीजों के प्रति उनका नजरिया समझने की कोशिश करें. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप उनके साथ रिलेशनशिप में आए तो क्या आप दोनों की सोच आपस में मिल पाएगी या नहीं.
रिलेशनशिप स्टेटस की जानकारी लें- अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो प्रपोज करने से पहले उसके रिलेशनशिप स्टेटस की जानकारी रखनी जरूरी है. इस बात का पता लगा लें कि वह सिंगल है या नहीं. अगर वह सिंगल हैं तो हो सकता है आपको हां का जवाब मिल जाए लेकिन अगर वह पहले से किसी रिश्ते में हैं तो प्रपोज करने से आपकी दोस्ती भी खराब हो सकती है.
दोस्ती से करें शुरुआत- अगर भावनाओं के व्यक्त करना मुश्किल होता है. रिजेक्शन मिलने पर आत्मविश्वास को चोट भी पहुंच सकती है. ऐसे में जरूरी है कि किसी को प्रपोज करने से पहले उनके एक अच्छे दोस्त बनें. इससे आपको उनके बारे में पता चल सकेगा और प्यार का इजहार करने में आसानी होगी.
दबाव ना डालें- आप किसी को भी खुद से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. अगर सामने वाला इंसान आपको पसंद नहीं करता तो आपको उसकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. अगर आप उन्हें खुद से प्यार करने के लिए मजबूर करते हैं तो इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं.
क्या वाकई सच्चे प्यार में पड़ गए हैं आप? खुद से पूछें ये 4 सवाल
पैसों की बचत से लेकर आजादी तक, जानें सिंगल रहने के ये 5 फायदे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)