(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
होली पर चेहरे, बाल और हाथों से कैसे उतारें रंग? कलर हटाने के लिए अपनाएं ये 3 ट्रिक्स
क्या आप होली पर बालों के खराब होने की वजह से रंगों से खेलने से डरते हैं तो आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके बालों, चेहरा और त्वचा को रंगो से खराब होने से बचा सकते हैं.
होली की खुमारी लोगों पर हफ्तों पहले से चढ़ जाती है. ऐसे में सभी काफी उत्साहित रहते हैं. होली में रंगों से खेलने के लिए बच्चे और बड़े सभी में उमंग रहती है, लेकिन यह भी सब जानते हैं कि जितना मज़ा होली में रंगो से खेलने में आता हैं उतनी ही परेशानी होली के बाद रंगो को निकालने में होती है. ऐसे में कुछ लोग इसी डर से होली खेलना ही छोड़ देते हैं लेकिन होली न खेलने के बजाय आपको बस सावधानी से होली खेलनी चाहिए. क्योकि यदि आप ज़रूरी सावधानी बरतेंगे तो आपके बाल, चेहरो और त्वचा पर कहीं भी रंग नहीं चढ़ेगा. अगर रंग लग भी जाए तो आप इन टिप्स को अपना कर आसानी से रंग को हटा सकते हैं. हम आपको होली का गहरे से गहरा रंग आसानी से छुड़ाने की ट्रिक्स बता रहे हैं. जानते हैं.
होली पर रंगों से बालों को कैसे बचाएं
1- होली में रंग बालों में कुछ इस तरह समा जाते हैं कि निकालने पर भी नहीं निकलते हैं. ऐसे में बालों को सुरक्षित रखने का तरीका है कि आप सिर पर यानि बालों में अच्छी तरह से नारियल या सरसों का का तेल लगा लें. यदि आप अपने बालों में अच्छी तरह से ज्यादा मात्रा में तेल लगा लेते हैं तो वह एक कोटिंग के तरह काम करता हैं और रंग में मौजूद केमिकल और अन्य तत्वों से बालों को बचाकर रखता हैं.
2- चेहरे से रंग छुड़ाने का तरीका- चेहरे का रंग कई दिनों तक नहीं छूटता है. ऐसे में अगर आपका चेहरा भी बुरी तरह रंग से रंगा हुआ है तो इस रंग को छुड़ाने के लिए उपाय है. बादाम, संतरे का छिलका और मसूर की दाल को दूध में डाल दें. इन सभी चीजों को अच्छे से पीस लें. इस उबटन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और सूखते ही गुनगुने पानी से मुंह धो लें. यह आपका चेहरे तो साफ करेगा ही साथ ही निखार भी बढ़ा देगा
3- हाथों और त्वचा से रंग कैसे छुड़ाएं- हाथों और बाकी शरीर पर ज्यादा रंग लग जाए तो इसके लिए बेसन का इस्तेमाल करें. आपको बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाना है. अब इसमें थोड़ा दूध मिला लें. अब इसे अच्छी तरह से फेसपैक की तरह बना लें और अपने चेहरे, हाथ पैरों और जहां भी रंग लगा हो लगा लें. लगाने के बाद लगभग 20 मिनट रहने दें फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे तुरंत आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा.