लकड़ी के फर्श को स्क्रैच और निशान से ऐसे बचाएं, जानिए जरूरी टिप्स
अगर आपके घर में लकड़ी का फर्श है तो आपको उसकी बहुत देखभाल करनी पड़ती होगी. आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप वुडन फ्लोर की केयर कर सकते हैं.
![लकड़ी के फर्श को स्क्रैच और निशान से ऐसे बचाएं, जानिए जरूरी टिप्स How to protect wooden floors from scratches and marks know the important tips लकड़ी के फर्श को स्क्रैच और निशान से ऐसे बचाएं, जानिए जरूरी टिप्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/12174906/pjimage-3-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अगर आप भी अपने घर की लकड़ी के फर्श को खरोंचों और निशानों से बचाना चाहते हैं तो कुछ सावधानियां और आसान उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. एक्सपर्ट की मदद से जानिए कैसे रखें लकड़ी के फर्श को सुरक्षित रखा जा सकता है.
ऐसे रखें लकड़ी के फर्श का ध्यान खरोंचों से अपनी फर्श की सुरक्षा और उसकी चिकनाहट बरकरार रखने के लिए पहियों वाली कुर्सियों, टेबलों और अन्य फर्नीचर से बचना चाहिए क्योंकि पहिये फर्श पर खरोंच करते हैं, जिससे वह बेहद गंदी और पुरानी नजर आती है. इसके अलावा फर्श पर जूतों को पहनकर चलने से बचना चाहिए, क्योंकि छोटे-छोटे पत्थर और वस्तुएं जूते की तली में फंस जाती हैं और फर्श पर चलने के दौरान उनकी रगड़ से खरोंच पड़ सकती है. फर्नीचर के लिए बाजार में कई प्रकार के टैब्स (एक प्रकार का पैड) मौजूद होते हैं, जिन्हें कुर्सियों और टेबलों के पहियों के तली में लगाया जाता है. इससे आप फर्श पर बगैर किसी डर के कुर्सियों और टेबलों को घुमा सकते हैं. रबर लगी पहियों वाली कुर्सियां का इस्तेमाल कर आप अपने फर्श की सुंदरता को बरकरार रख सकते हैं. तेल और फिनिशिंग कर फर्श के खरोंचों से छुटकारा पाया जा सकता है. बाजार में इसके लिए तेल सहित विभिन्न प्रकार की किट मौजूद हैं, जिससे धब्बों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इस तरह के तेल और फिनिशर अच्छे ब्रांडों के ही होने चाहिए.
ये भी पढ़ें
आग लगने से जानिए बचाव के क्या हैं उपाय? कैसे कर सकते हैं अगलगी की घटना पर काबू जानिए- दफ्तर या कार्य स्थल पर सहयोगियों से किन बातों को कभी नहीं साझा करना चाहिए![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)