नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में हालत बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं. तेजी नए मामले बढ़ने के साथ ऐसा लग रहा है कि ये महामारी जल्दी हमारा पीछा नहीं छोड़ेगी. इसलिए हमें इसके हिसाब से जिंदगी को चलाने की तैयारी करनी पड़ेगी.
कोरोना से बचने के लिए हम खुद को सैनिटाइज कर रहे हैं, मास्क पहन रहे हैं लेकिन बहुती ही कम लोग हैं जो कोरोना काल में घर को इससे संक्रमित होने से कैसे बचाया जाए. इस महामारी से बचने के लिए घर को सैनिटाइज तो करना है ही इसके अलावा भी हमें कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.
मच्छरों से ऐसे करें बचाव
इन दिनों कई जगह बारिश हो रही है ऐसे में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. इसलिए सुबह घर की विंडो और दरवाजे खोलते वक्त घर की लाइटें जला दें. ऐसा करने से मच्छर घर में नहीं आएंगे, क्योंकि सुबह के टाइम मच्छर रोशनी से अंधेरे की तरफ भागते हैं.
बीमार का रखें खास ख्याल
घर में अगर किसी को सामान्य खांसी या जुकाम है तो उसका पूरा ख्याल रखें साथ ही अपना भी बचाव करें. बारिश के मौसम में वैसे तो ये आम बात है लेकिन इस महामारी के बीच इससे लोगों में डर पैदा हो गया है. इसलिए कोई कोताही ना करें.
इससे करें परहेज
इस कोरोना काल में घर में किसी भी तरह का मीट लाने से परहेज करें, क्योंकि जहां से हम ये लाते हैं वहां आमतौर पर सामान्य से अधिक नमी और स्मेल होती है. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें
गर्मी के कारण आपके होंठ बार-बार रहे हैं सूख? अपनाएं ये 3 होममेड लिम बाम
हर रोज एक ग्लास दूध का सेवन बुढ़ापे तक रखेगा दांतों को मजबूत, पाचन होगा दुरूस्त